इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Will Sensex Touch 60000 This Week) भारतीय शेयर बाजार ने पिछले 2-3 सेशन में अच्छी तेजी दिखाई है। प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में वीकली एक्सपायरी के दिन एक बड़ा मूव आया था और 59 हजार के पार बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 59,500 के स्तर के ऊपर पहुंच गया।
Will Sensex Touch 60000 This Week
आज सेंसेक्स करीब 268 अंकों की तेजी के साथ 59,409 अंकों के स्तर पर खुला था और देखते ही देखते ही 59,500 के ऊपर पहुंच गया। शेयर बाजार खुलने के बाद चंद मिनटों में ही सेंसेक्स ने 59,582.36 अंकों का अपना उच्चतम स्तर छू लिया। ऐसा लगा रहा था कि शायद आज ही हमारा सेंसेक्स 60 हजारी हो जाएगा। वहीं निफ्टी ने भी 17,749 का आंकड़ा छू लिया।
सेंसेक्स ने इस साल पूरे विश्व सबसे अधिक 12.46 फीसदी का रिटर्न दिया, जिससे निवेशकों को बहुत मुनाफा हुआ। सेंसेक्स ने इस साल में 12.46 फीसदी का रिटर्न दिया। चीन और अमेरिका के शेयर बाजार से निवेशकों को 6.17 फीसदी और 3.33 फीसदी का रिटर्न मिला। वहीं जापान के बाजार ने 11.14 फीसदी और फिलीपिंस के बाजार से निवेशकों को 11.14 पीसदी का रिटर्न मिला।
Read Also:
सोनू सूद पर IT का छापा, क्या केजरीवाल से मिलना सोनू सूद को पड़ा महंगा?
Infinix HOT 11 सीरीज भारत में लॉन्च