India News (इंडिया न्यूज़), Sangam Vihar Assembly Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। संगम विहार विधानसभा सीट, जो दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबले का गवाह बनने जा रही है। यहां आम आदमी पार्टी (AAP) ने लगातार तीन चुनावों में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है, लेकिन 2025 के चुनाव में उसकी राह पहले से ज्यादा कठिन नजर आ रही है।
AAP के सामने चौथी जीत की चुनौती
संगम विहार से AAP के दिनेश मोहनिया लगातार तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं और इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। दूसरी ओर, BJP ने चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस ने हर्ष चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
दिल्ली में NDA सांसदों की चुनावी महाबैठक, BJP का 55 सीटें जीतने का दावा
2008 से अब तक बदलता राजनीतिक परिदृश्य
इस सीट का इतिहास भले ही ज्यादा पुराना न हो, लेकिन 2008 के परिसीमन के बाद पहली बार हुए चुनाव में BJP के डॉक्टर शिव चरण लाल गुप्ता को जीत मिली थी। लेकिन 2013 में AAP की एंट्री के साथ ही यहां की सियासत बदल गई। दिनेश मोहनिया ने BJP को हराकर AAP का परचम लहराया और इसके बाद 2015 व 2020 में भी बड़ी जीत दर्ज की।
विकास के मुद्दों पर घिरती ‘आप’ सरकार?
संगम विहार पूर्वांचली बहुल क्षेत्र है, जहां अवैध कॉलोनियों, पानी की किल्लत, खराब सड़कें, सीवेज और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं अब भी बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों में शिकायतें हैं कि विधायक दिनेश मोहनिया जनसमस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे नाराजगी बढ़ रही है। BJP और कांग्रेस AAP की पकड़ को कमजोर करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है, लेकिन क्या AAP चौथी बार जीतकर अपना गढ़ बचा पाएगी, या फिर BJP और कांग्रेस में से कोई नया चेहरा विधायक बनेगा? 8 फरवरी को इसका फैसला हो जाएगा!*
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.