संबंधित खबरें
इंसानी आंखों को दिखेगा वो जो आज से पहले नहीं आया सामने…महाकुंभ में पहुंचे कौन हैं ये असीम सिद्धिओं वाले नागा साधु?
नया साल लगते ही अगर आपको भी मिले ये 5 बड़े संकेत तो हो जाए खुश, जीवन में आने वाली है अपार खुशियां और धनलाभ, बज गई है लकी पीरियड की घंटी
चीरहरण के वक्त द्रौपदी के मुंह से निकले दुर्योधन और दुशासन को लेकर वो शब्द…मरते दम तक खुद को नहीं बचा पाए थे ये पापी
द्रौपदी नहीं बल्कि ये 5 असल नाम थे इस कन्या की पहचान, पांडवो से भी छिपाकर रखा था उसने ये गहरा राज
भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान, कटरा में आपे से बहार हुई हिंसक हड़ताल, जान लें कैसा है ताजा हाल
Today Horoscope: 27 दिसंबर को बन रहा है चंद्राधि योग का शुभ संयोग, कर्क समेत इन 5 राशियों का गल्ला भर देंगी मां लक्ष्मी, जानें आज का राशिफल
इंडिया न्यूज, भोपाल : आज महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार उज्जैन में एक भव्य कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसे उज्जैन शहर प्रशासन द्वारा सफल क्रियान्वयन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने नागरिकों के सहयोग से दीप प्रज्ज्वलित करने की व्यवस्था की भगवान शिव की पूजा।
कार्यक्रम में शामिल होते हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा, “इस कार्यक्रम की सफलता ‘सर्व धर्म सम भाव’ के सिद्धांत का एक बेहतरीन उदाहरण है। यह मेरी हार्दिक कामना और प्रार्थना है कि भगवान शिव मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें, और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को प्राप्त करने के लिए हमारा मार्गदर्शन करना जारी रखें।”
आदि देव महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन की पावन भूमि पर महाकालेश्वर के रूप में विराजमान है। इस महाशिवरात्रि, बाबा महाकाल के भव्य पूजन के साथ ही जिला प्रशासन ने 21 लाख दिये जलाकर गिनीज़ बुक में नाम दर्ज कराया और मध्यप्रदेश ने इस पावन अवसर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। लाखों श्रद्धालुओं और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, “शिव ज्योति अर्पणम” के नाम से आयोजित इस दीप महोत्सव के साक्षी बने।
21 लाख दीयों का लक्ष्य पूरा करने के लिए देवस्थली महाकाल मंदिर के प्रांगण के अलावा मां समान पूजनीय शिप्रा नदी के तट पर, अन्य देवस्थानों व मंदिरों और घर-घर में दीप प्रज्वलित किए गए। इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही प्रताप कहा जाएगा कि इस महान आयोजन में समाज के सभी वर्गों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स की टीम एक दिन पहले ही इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करने के लिए उज्जैन पहुँच चुकी थी। दीयों के प्रज्वलन की व्यवस्था में कोई कमी ना आये इसके लिए प्रशासन द्वारा ब्लॉक और सेक्टर बनाये गए थे और हर सेक्टर में स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया था। बता दें की इस आयोजन को साकार करने के लिए 17 हज़ार से ज़्यादा स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया।
“शिव ज्योति अर्पणम” कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि सबकुछ ईको-फ्रेंडली रहे, साथ ही कार्यक्रम के बाद किसी तरह की बर्बादी न हो। इसी ‘जीरो वेस्ट’ लक्ष्य के चलते स्वयंसेवकों के पहचानपत्र क्यूआर कोड एप के माध्यम से रीसायकल पेपर से बनाए गए थे। मोमबत्तियों को जलाने के लिए पेपर मैच बॉक्स का इस्तेमाल किया गया। खाने-पीने के लिए केवल जैव-निम्नीकरणीय कटलरी, प्लेट का उपयोग हुआ।
महोत्सव के बाद दीयों का उपयोग मूर्ति, मटके, कुल्हड़ आदि बनाने में और होम कम्पोस्टिंग में किया जाना तय हुआ है। साथ ही कार्यक्रम के बाद बचे हुए तेल का गौशाला आदि में इस्तेमाल होगा। तेल की खाली बोतलों का 3-R प्रक्रिया के माध्यम से फिर इस्तेमाल होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 750 करोड़ रूपये की लागत की श्री महाकाल विकास विस्तार योजना के प्रथम चरण में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही त्रिवेणी संग्रहालय में परिसर विस्तार योजना के द्वतीय चरण का प्रजेंटेशन भी देखा, यह प्रजेंटेशन उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दिया गया। उज्जैन में श्री महाकाल महाराज मंदिर परिसर के विस्तार का कार्य पूर्ण होने पर भव्य, दिव्य एवं अलौकिक स्वरूप सामने आएगा। मंदिर परिसर के विस्तार में श्रद्धालुओं को सुविधा भी पहले से ज्यादा मिलेगी।
मध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने विकास के लिए 5722 करोड़ की 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
उज्जैन में आयोजित पूरे मालवा में। यह निश्चित रूप से उज्जैन में विकास की गति को तेज करेगा और उज्जैन को भारत की धार्मिक पर्यटन राजधानी के रूप में विश्व मानचित्र पर रखेगा। हमारी सरकार भगवान शिव के भक्तों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक केबल कार सेवा शुरू करना शामिल है।
Read More : 21 Lakh Lamps Lighting in Ujjain on MahaShivratri
Read More : Ukraine crisis : जब हिमाचल के छात्रों ने 6 किमी भूखे-प्यासे पैदल चलकर पकड़ी ट्रेन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.