संबंधित खबरें
जहां भी जाएं मिल देखते ही लीजियेगा तोड़, मात्र 24 घंटे में ये एक फूल कर देगा आपको मालामाल, पलट कर रख देगा आपकी दुनिया
क्या आपके भी हाथों पर बनती है ऐसी रेखाएं? हमेशा पति-पत्नी के रिश्ते की दुश्मन होती है ये रेखा, तबाह करके छोड़ती है संसार
आखिर कौन होते हैं ये तंगतोड़ा साधु? अखाड़ें में देनी पड़ती है ऐसी भयानक परीक्षा जिनसे कांपती है आज भी हर एक साधु की रूह!
क्यों शिव जी की नगरी श्मशान को उन्ही की अर्धांग्नी, मां पार्वती ने दे दिया था जगत का इतना बड़ा श्राप? कलियुग तक दिखता है इसका असर
महाकुंभ जाने के लिए नहीं बन पा रहा बजट? तो न लें टेंशन, बस जेब में रखें इतना पैसा, रहने-खाने की समस्या हो जाएगी चुटकियों में दूर
जन्म से ही दिखने लगते है भाग्यशाली पुरुषों में ये 3 लक्षण, परिवार के लिए भी साबित होते है अति भाग्यवान!
India News (इंडिया न्यूज), Neem Karoli Baba Tips: हममें से कई लोग अपने जीवन में खूब सारा पैसा चाहते हैं क्योंकि कई लोगों का मानना है कि पैसों से खुशियां खरीदी जा सकती हैं। दरअसल नीम करोली बाबा ने अमीर बनने के तीन तरीके बताए हैं। उत्तराखंड के नीम करोली बाबा की गिनती 20वीं सदी के महान संतों में होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई व्यक्ति सही मायने में अमीर कब कहलाता है। आइए जानते हैं इस बारे में नीम करोली बाबा के सिद्धांत क्या कहते हैं।
नीम करोली बाबा के सिद्धांतों का पालन किया जाए तो असली अमीर कभी भी वह नहीं कहला सकता जिसने अपने जीवन में खूब धन इकट्ठा किया हो। असली अमीर वही है जो धन की उपयोगिता को समझता है। सरल शब्दों में कहें तो धन का सही इस्तेमाल करने वाला ही धनवान कहलाता है।
नीम करोली बाबा कहते हैं कि व्यक्ति के पास धन तभी आता है जब वह उसे खर्च करता है। यानी जब तक आपके घर में धन है, तब तक धन आपके पास नहीं आता। आप चाहे जितना भी पैसा बचाने की कोशिश करें, एक दिन वह खत्म हो ही जाएगा, इसलिए धन कमाने के साथ-साथ आपके पास धन खर्च करने का हुनर भी होना चाहिए।
बाबा नीम करोली कहते हैं कि ऐसा व्यक्ति कभी गरीब नहीं होता। जिस व्यक्ति में चरित्र, आचरण और ईश्वर में आस्था होती है, वह इन तीन गुणों वाले धनी लोगों से भी ज्यादा धनवान होता है। बाबा नीम करोली चरित्र, आचरण और ईश्वर में आस्था को ही सच्चा धन मानते थे।
साल 2025 में 4 सूर्य और चंद्र ग्रहण, जानें क्या होगी तारीख और किन लोगों पर पड़ेगा इसका सीधा प्रभाव?
बाबा नीम करोली सबसे पहले 1961 में उत्तराखंड के नैनीताल के पास कैंची धाम आए थे और अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिलकर यहां आश्रम बनाने की योजना बनाई थी। बाबा नीम करोली ने 1964 में इस आश्रम की स्थापना की थी। नीम करोली बाबा की समाधि नैनीताल के पास पंतनगर में है। यह एक ऐसी जगह है जहां कोई भी व्यक्ति मन्नत लेकर नहीं जाता और खाली हाथ नहीं लौटता। बाबा की समाधि भी यहीं है।
यहां बाबा नीम करोली की एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है। यहां हनुमानजी की भी एक प्रतिमा है। नीम करोली बाबा के भक्तों में एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी शामिल हैं। कहा जाता है कि इस धाम में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.