Aaj Ka Rashifal 04 October 2025: ग्रह लगातार एक राशि से दूसरी राशि में गतिशील रहते हैं, जिससे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. कभी ये प्रभाव शुभ अवसर लेकर आते हैं तो कभी चुनौतियों का कारण बनते हैं. आज आश्विन शुक्ल द्वादशी है, धनिष्ठा नक्षत्र और शूल योग बन रहा है. चंद्रमा कुंभ राशि में राहु के साथ स्थित है. आइए जानते हैं आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है
pandit ji rashifal
Aaj Ka Rashifal 04 October 2025: ग्रह लगातार एक राशि से दूसरी राशि में गतिशील रहते हैं, जिससे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. कभी ये प्रभाव शुभ अवसर लेकर आते हैं तो कभी चुनौतियों का कारण बनते हैं. आज आश्विन शुक्ल द्वादशी है, धनिष्ठा नक्षत्र और शूल योग बन रहा है. चंद्रमा कुंभ राशि में राहु के साथ स्थित है. आइए जानते हैं आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है
मेष: मन की चंचलता पर काबू रखें. जल्दबाजी में फैसले नुकसानदेह हो सकते हैं. युवाओं से किए वादे अधूरे रह सकते हैं. पिताजी की तबीयत बिगड़ सकती है. आंखों का विशेष ध्यान रखें.
वृषभ: नौकरीपेशा लोगों को सीनियर की प्रसन्नता मिलेगी. निर्णय लेने में देर न करें, वरना मौके हाथ से निकल सकते हैं. अचानक खर्च बढ़ सकता है. स्वास्थ्य में बीपी समस्या दे सकता है.
मिथुन: कामकाज को गंभीरता से लें, लापरवाही उन्नति में बाधक होगी. कारोबार में पूंजी खर्च करनी पड़ सकती है. युवा अपने विवेक का इस्तेमाल करें. परिवार में कटु व्यवहार दुखी कर सकता है. तैलीय भोजन से बचें.
कर्क: कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. व्यापारी वर्ग वादे सोच-समझकर करें. भोलेपन का लोग फायदा उठा सकते हैं. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
सिंह: दिन की शुरुआत शुभ होगी, पर दोपहर बाद थकान बढ़ सकती है. बिजनेस में पार्टनर की राय फायदेमंद रहेगी. युवा घमंड से बचें. परिवार संग समय अच्छा बीतेगा. शुगर और थायराइड मरीज सतर्क रहें.
कन्या: कार्यक्षेत्र में प्रोफेशनल व्यवहार जरूरी है. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है. पार्टनर से मन की बात साझा करें. परिवार के साथ सुखद समय मिलेगा. स्वास्थ्य में बदलाव को हल्के में न लें.
तुला: नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठ सहयोग मिलेगा. नए काम से पहले सरकारी प्रक्रिया पूरी करें. पैतृक संपत्ति विवाद सावधानी से संभालें. लव लाइफ में छोटे मतभेद आ सकते हैं. बिजली के काम में सावधानी रखें.
वृश्चिक: जरूरी कार्यों को प्राथमिकता दें. व्यापारी नई डील से बचें. दोस्तों से विवाद की आशंका है. मेहमान आ सकते हैं, जिससे व्यस्तता बढ़ेगी. मानसिक तनाव स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है.
धनु: बॉस की बात मानना ही आपके लिए लाभकारी होगा. व्यापार में स्थिति मजबूत होगी. महिलाओं को आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. कपल्स विवाह की बात घर पर कर सकते हैं. औजार प्रयोग में सावधानी रखें.
मकर: कार्यस्थल पर लोगों से सजग रहें. व्यापारी ग्राहकों से वाद-विवाद से बचें. युवा नेट बैंकिंग सोच-समझकर करें. विद्यार्थी लिखकर अभ्यास करें. भीड़भाड़ में महिलाएं अलर्ट रहें. थकान बढ़ सकती है.
कुंभ: संपर्कों से रोजगार मिलने की संभावना है. टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों को लाभ होगा. युवा प्रयासों में तेजी लाएं. बड़े भाई से संवाद बनाए रखें. सिरदर्द बढ़ सकता है, माइग्रेन की आशंका है.
मीन: नई नौकरी वालों को सहकर्मियों से तालमेल बैठाना होगा. स्क्रैप व्यापारियों को लाभ मिलेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखें. मौसमी बीमारियों से सतर्क रहें.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…