Categories: धर्म

Aaj Ka Rashifal: सूर्य ग्रहण के दिन कैसी रहेगी आपकी लाइफ, दिन की शुरुआत से पहले पढ़ लें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 21 September 2025 : आज सर्वपितृ अमावस्या, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और शुभ योग है. चंद्रमा सिंह राशि से कन्या राशि में संचरण करेंगे. इसी के साथ आज के दिन सूर्यग्रहण भी लगेगा. ग्रहों की बदलती चाल और उनकी अन्य ग्रहों के साथ युति भी परिवर्तन लेकर आएंगे।

मेष- 

  • कार्यप्रणाली में किसी भी तरह के परिवर्तन लाने से बचे
  • नए लोगों से मीटिंग की संभावना है,
  • बड़बोलेपन की आदत युवा वर्ग की छवि को खराब कर सकती है।
  • शारीरिक समस्याओं को ध्यान में रखें

वृष- 

  • ग्रहों की चाल को देखते हुए कार्यों को करने का प्रयास करेंगे.
  • कारोबार को चलाने के लिए मेहनत की नहीं बल्कि विवेक की जरूरत है.
  • उलझी हुई चीजों को सुलझाने के दिन बढ़िया है.
  • पिता या पिता समान व्यक्ति का सम्मान करें.
  • सिर दर्द और नींद आना जैसी छोटी-मोटी समस्या से परेशान हो सकते हैं.

मिथुन- 

  • मिथुन राशि के लोगों को योजनाबद्ध तरीके से काम करें
  • आज का दिन आपसे कारोबार में मेहनत और संघर्ष कराने वाला है
  • शारीरिक मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है.
  • लोगों के मन को पढ़ना और सही सलाह देने में माहिर
  • घर के लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे.
  • जुकाम के कारण हरारत और बदन दर्द महसूस कर सकते हैं.

कर्क-

  • अपने कार्यों को स्वयं करें.
  • काम के परिणाम असंतोषजनक प्राप्त हो सकते हैं. 
  • व्यापार से जुड़ा कोई भी कार्य पेंडिंग लिस्ट में शामिल मत करें.
  • युवा वर्ग करियर की दिशा में आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे.

सिंह-

  • आज के दिन कुछ परेशान नजरसकते हैं.
  • युवा वर्ग धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
  • संतान से बातचीत करके उसकी मनोदशा को जानने का प्रयास करें.
  • प्रोटीन और आयरन युक्त आहार का सेवन करने पर ज्यादा फोकस करें.

कन्या- 

  • कन्या राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों पर ध्यान कम दे सकेंगे.
  • कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने तो घबराएं नही
  • युवा वर्ग से गलतियां दोहराने की आशंका है.
  • आराम का मौका न मिलने से थकान का सामना करना पड़ सकता है.
  • तुला- तुला राशि वालों के लिए दिन शुभ है.
  • अच्छे कार्य के चलते बोनस या ट्रिप मिलने की संभावना है.
  • भावनाओं के चक्रव्यूह से खुद को बाहर निकालने की कोशिश करें.
  • पति-पत्नी छोटी-छोटी बातों को तूल देने की बजाय इग्नोर करें

वृश्चिक- 

  • अपनी जिम्मेदारी को अच्छे ढंग से निभाने का प्रयास करें.
  • व्यापारी वर्ग को आय के नए स्रोत मिलेंगे.
  • आज कोई अच्छा और बड़ा सौदा हाथ लगने की संभावना है.
  • ननिहाल पक्ष से निमंत्रण मिलने की आशंका है.
  • परिवार के साथ पसंदीदा भोजन का आनंद उठाने का मौका भी मिल सकता है.

धनु-

  • कार्यों के प्रति थोड़ा लापरवाह दिख सकते हैं.
  • आज काम से ज्यादा फोन और सोशल मीडिया पर ध्यान रहेगा. 
  • व्यापारी वर्ग को उधारी का व्यापार करने से बचना है.
  • अस्थमा पेशेंट को धूल मिट्टी वाली जगह पर जाने पर बचना है.

मकर-

  • कार्यस्थल पर लोगों से मान सम्मान मिलेगा. 
  • युवा वर्ग को शारीरिक और आर्थिक चोट लगने की आशंका है.
  •  आपके कारण माता-पिता को शर्मिंदा होना पड़ सकता ह.
  •  अपने कार्य करें और विवादित मामलों से दूर रहे.
  • चलते फिरते वक्त अपना खास ध्यान रखें.

कुंभ-

  • स्वास्थ्य ठीक न लगने के कारण कुंभ राशि के लोग ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं.
  • आपको बचत से खर्च करना पड़ सकता है.
  • परिवार और पार्टनर का गुस्सा आप पर फूटेगा.
  • बड़े बुजुर्गों की सेहत को लेकर अलर्ट रहना है.
  • बीपी हाई होने के कारण सेहत नरम हो सकती है.

मीन- 

  • डाटा फीडिंग से जुड़ा कार्य बहुत सोच समझकर करना है.
  • अच्छा होगा कि आज आप कार्यों को रिचेक जरुर करें.
  • दोस्तों यारों के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बन सकती है.
  • महिलाएं मूड स्विंग्स को लेकर कुछ परेशान हो सकती हैं.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Nia Sharma का ‘Revenge’ मोड ऑन! वापसी करते ही शुरू किया रिप्लेसमेंट का खेल, कौन बनेगा निया का शिकार?

Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…

Last Updated: December 26, 2025 05:51:32 IST

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने किसे हराकर जीता था बिग बॉस-15? कितने मिले थे पैसे? यहां जानें फुल डिटेल

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…

Last Updated: December 26, 2025 07:27:06 IST

बांग्लादेश में मॉब लिंचिग की एक और घटना! भीड़ की हिंसा में हिंदू युवक की मौत, जानें पुलिस ने क्या किया खुलासा?

Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…

Last Updated: December 26, 2025 07:10:45 IST

Hardik-Mahieka: जेंटलमैन या ‘Possessive’ आशिक? माहिका को कार में लॉक करने के बाद दिखाई अपनी मुस्कान

Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…

Last Updated: December 26, 2025 07:18:08 IST

Diet Plan: साल 2025 में वेट लॉस की इन 6 डाइट प्लान से लोगों ने बिना जिम घटाया अपना वजन

Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…

Last Updated: December 26, 2025 06:40:40 IST

रूह उठेगी कांप, जब देखेंगे ये 5 Bhojpuri Horror Films! ओटीटी पर है बिल्कुल Free

5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…

Last Updated: December 26, 2025 06:33:56 IST