Hindi News / Dharam / Ambanis Gave Special Invitation To This Person See In The Video

कौन है ये जिन्हे Ambani's ने दिया विशेष निमंत्रण? देखे वीडियो में आये नज़र!

कौन है ये जिन्हे Ambani's ने दिया विशेष निमंत्रण? देखे वीडियो में आये नज़र, Who is this to whom Ambani's gave special invitation? See what you see in the video-IndiaNews

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Ambani & Swami kailashanandgiri: बीती रात अम्बानी खानदान ने अपनी एक और बहु का स्वागत किया जिसमे खूब ज़ोरो-शोरो से पूरा परिवार अपनी छोटी बहू रानी को अपने घर लेकर आये। इस बिग फैट वेडिंग में बड़े बड़े बिज़नेस मेन से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को देखा गया। शादी के इस भव्य दिन पर दूर-दूर से लोग अनंत और राधिका को अपनी ब्लेसिंग्स देने पहुंचे थे। क्या खेल जगत और क्या मनोरंजन जगत हर एक ने इस शादी में हिस्सा लिया।

लेकिन इसी बीच कुछ गेस्ट ऐसे भी थे जिन्हे स्पेशली इन्वाइट किया गया था। उनमे यूँ तो कई नाम शामिल हैं लेकिन एक नाम ऐसा भी हैं जो इन सब मे खासतौर पर ध्यान देने लायक हैं जिन्हे कुछ मुकेश अम्बानी जी ने भी विशेष आग्रह कर शादी में आने पर ज़ोर दिया था। उनका नाम हैं परमपूज्य निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज जी।

30 मई क्यों ये तारीख बताई जा रही है प्रलय का समय…इन 6 ग्रहों की युति क्या दे रही विश्व युद्ध की ओर कोई संकेत?

आखिर क्यों अपने ही बेटे के हाथो अर्जुन को उतरना पड़ा था मृत्यु के घाट? जानें पूरी सच्चाई!

मुकेश अम्बानी के विशेष आग्रह पर पहुंचे स्वामी कैलाशानंद गिरि

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swami kailashanand giri ji (@swamikailashanandgiri_official)

जी हाँ…! इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वायरल वीडियो देखने को मिला जिसे देखते ही सबके होश से उड़ गया। जब उन्होंने इस वायरल वीडियो में परमपूज्य निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज जी को देखा। महाराज खासतौर पर नव विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे थे। उन्हें वहां देख हर कोई बेहद खुश हो गया। वर-वधु ने उनका आशीर्वाद भी लिया साथ ही उनकी ब्लेस्सिंग्स से अनंत और राधिका के चेहरे खिल उठे।

हाथ में नहीं टिक रहा हैं पैसा? बस पर्स में रख लीजिए ये चीजें कुछ ही दिनो में दिख जायेगा चमत्कार

महाराज ने दिया नायाब तोहफा

अब सबके दिमाग में एक सवाल तो उठ रहा होगा कि महाराज के इतने स्पेशल रिक्वेस्ट पर आये तो लाज़मी हैं कि वर-वधु के लिए कुछ लाये भी होंगे लेकिन ऐसा क्या जो अम्बानीज़ के लिए भी इतना खास रहा कि शायद ही उन्हें कोई दे पाया हो। तो बता दे कि वो नायाब तोहफा था रुद्राक्ष की माला तो खुद स्वामी जी ने अनंत-राधिका को भेंट स्वरुप दिया।

आखिर क्यों Indonesia की करेंसी पर छपी है भगवान गणेश की तस्वीर? जानें वजह!

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsMukesh AmbaniPaathKathayespritualSpritualitytoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue