संबंधित खबरें
महाकुंभ में किन्नर करते हैं ये काम…चलती हैं तलवारें, नागा साधुओं के सामने कैसे होती है 'पेशवाई'?
सोमवती अमावस्या के दिन भुलकर भी न करें ये काम, वरना मुड़कर भी नही देखेंगे पूर्वज आपका द्वार!
80 वर्षौं तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु, जानें किसने की थी भविष्यवाणी?
घर के मंदिर में रख दी जो ये 2 मूर्तियां, कभी धन की कमी छू भी नही पाएगी, झट से दूर हो जाएगी कंगाली!
इन 3 राशियों के पुरुष बनते हैं सबसे बुरे पति, नरक से बदतर बना देते हैं जीवन, छोड़ कर चली जाती है पत्नी!
साल 2025 में सूर्य ग्रहण और शनि तो होने वाला है संगम, इन 3 राशियों की खुल सकती है किस्मत, जानें कब बनेगा ये शुभ संयोग!
India News (इंडिया न्यूज), Antim Sanskar: हिन्दू धर्म में व्यक्ति के मरने के बाद उसके अंतिम संस्कार के दौरान कई सारी प्रक्रियाएं की जाती हैं, जिनका कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। यदि आप किसी के अंतिम संस्कार में गए हैं तो आपने जरूर देखा होगा कि शव के सिर पर तीन बार डंडा मारा जाता है, यह परंपरा भी मुख्य रूप से हिंदू धर्म में ही निभाई जाती है। आपको बता दें कि इस क्रिया को कपाल क्रिया कहते है। इस प्रक्रिया को मरने वाले इंसान के सिर जिसे कपाल यानिकि खोपड़ी भी कहते हैं को भेदने के लिए करते हैं। हिन्दू धर्म में इसके पीछे कई धार्मिक मान्यताएं प्रचलित हैं। यह क्रिया शवदाह संस्कार के दौरान की जाती है और इसे मृतक की आत्मा के शरीर से मुक्त होने के लिए आवश्यक माना जाता है।
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, कपाल क्रिया का उद्देश्य मृतक की आत्मा को शरीर से पूरी तरह मुक्त करना होता है। हिन्दू शास्त्रों में कहा गया है कि जब तक खोपड़ी नहीं टूटती, तब तक आत्मा का शरीर से मोह बना ही रहता है। डंडे से सिर पर तीन बार प्रहार करने से आत्मा का मोह समाप्त हो जाता है और वह परलोक की यात्रा पर निकल पड़ती है।
संभल और वाराणसी के बाद अब इस जगह मुस्लिम आबादी के बीच खंडहर हुआ शिव मंदिर, जाने क्या है पूरा मामला
इसके पीछे एक वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टिकोण भी है। मृतक के सिर के ऊपरी हिस्से में ‘ब्रह्मरंध्र’ नामक स्थान होता है, जहाँ से आत्मा शरीर को छोड़ती है। डंडे से कपाल पर प्रहार करने से यह स्थान खुलता है और आत्मा को शरीर त्यागने में सहायता मिलती है। अगर यह क्रिया न की जाए तो माना जाता है कि आत्मा भटक सकती है और मोक्ष प्राप्त नहीं कर पाती। यह परंपरा शास्त्रों के अनुसार एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान मानी जाती है, जिसे मृतक के परिवार के सदस्य या पुजारी द्वारा पूरा किया जाता है। अंतिम संस्कार की इस प्रक्रिया के माध्यम से मृतक को शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.