Hindi News / Dharam / Apply Oil On The Body On The Day Of Narak Chaturdashi

Narak Chaturdashi 2022: नरक चतुर्दशी के दिन शरीर पर लगाते हैं तेल, छोटी दिवाली पर कर लें ये उपाय जीवन में आएगी खुशियां

(इंडिया न्यूज़, Apply oil on the body on the day of Narak Chaturdashi): दिवाली त्योहार 5 दिन चलने वाला त्योहार है धनतेरस के अगले दिन नरक चौदस मनाई जाती है। इसे छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद बड़ी दिवाली मनाई जाती है जो 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी। दीवाली रोशनी […]

BY: Divyanshi Bhadauria • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़, Apply oil on the body on the day of Narak Chaturdashi): दिवाली त्योहार 5 दिन चलने वाला त्योहार है धनतेरस के अगले दिन नरक चौदस मनाई जाती है। इसे छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद बड़ी दिवाली मनाई जाती है जो 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी। दीवाली रोशनी से भरा त्योहार है।

इसे नरका निर्वाण चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक नरक दोष से मुक्ति पाने के लिए नरक चतुर्दशी को शाम के समय घर के मुख्य द्वार के सामने चौमुखा दीपक जलाना शुभ माना जाता है। इससे अकाल मृत्यु का भय भी नहीं रहता है और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है। शास्त्रों के मुताबिक इस दिन भगवान कृष्ण, सत्यभामा और काली द्वारा राक्षस नरकासुर का अंत यानी वध किया था। इसके बाद इस दिन खुशी में दीप जलाए गए थे।

पीपल के पेड़ से जुड़ी ये 1 गलती करा सकती है भारी नुकसान! जानिए पितृ दोष, धन हानि और विवाह संकट से बचने के लिए जरूरी उपाय!

Apply oil on the body on the day of Narak Chaturdashi.

हाथी को मीठा खिलाने घर में आएंगी खुशियां

मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन लक्ष्मी जी का तेल में निवास होता है। इस दिन भक्त जल्दी उठते हैं और शरीर पर सुगंधित तेल लगाने के साथ नए कपड़े पहनते हैं। इसके बाद शाम के समय आतिशबाजी और दिए आदि जलाकर उत्सव का आनंद लेते हैं। माना जाता है कि नरक चतुर्दशी को सुबह उठकर गजराज यानी कि हाथी को गन्ना या फिर मिठाई खिलाना शुभ होता है। ऐसा करने से जीवन में चल रही समस्याएं खत्म हो जाती हैं। इसके साथ ही पैसा आने लगता है। इसके साथ ही इस दिन माता काली का पूजन भी किया जाता है। कहते हैं कि मां काली के विधिवत पूजन से शत्रुओं पर विजय मिलती है.

Tags:

DIWALI FESTIVAL 2022narak chaturdashi 2022

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue