ADVERTISEMENT
होम / धर्म / AR Grand Reception: बाबा 'Ram Bhadracharya' जी का आशीर्वाद लेते नज़र आये 'The Great Khali', फैंस हुए इम्प्रेस!

AR Grand Reception: बाबा 'Ram Bhadracharya' जी का आशीर्वाद लेते नज़र आये 'The Great Khali', फैंस हुए इम्प्रेस!

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : July 14, 2024, 8:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

AR Grand Reception: बाबा 'Ram Bhadracharya' जी का आशीर्वाद लेते नज़र आये 'The Great Khali', फैंस हुए इम्प्रेस!

India News (इंडिया न्यूज़), Ram Bhadracharya & Khali: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी किसी शाही समारोह से कम नहीं थी। इस जोड़े ने 12 जुलाई को अपने परिवार और दोस्तों से सजी महफिल में गुजराती समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दूसरे दिन शुभ आशीर्वाद मनाया गया, जो एक पारंपरिक समारोह है जिसमें जोड़े को बड़ों और देवताओं से आशीर्वाद मिलता हैं।

इस फंक्शन के खत्म होने के बाद आज यानी 14 जुलाई को कपल के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया गया। जिसमे फिल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक कई बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया हैं साथ ही अब फंक्शन में अब इनका आगमन भी शुरू हो चूका हैं इसी बीच एक वीडियो ऐसा सामने आया जिसे देख फैंस बेहद इम्प्रेस हुए हैं।

Ananat-Radhika की शादी में मोदी जी के तोहफे में क्या था खास? थाल में दी ये नायाब चीज!

खली ने लिया बाबा Rambhadracharya जी का आशीर्वाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरहसल, बीती रात हुए अम्बानी के ग्रैंड आशीर्वाद सेरेमनी में कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा जिस बीच बड़े-बड़े संत महाऋषियों का आना तो लाज़मी ही था। जैसा कि हम सब अच्छे से जानते ही हैं कि अम्बानीज़ कितने भी ऊँची हस्ती हो लेकिन वह अपनी परम्पराओ और संस्कृत से हमेशा जुड़े रहते हैं इसलिए उनकी इस सेरेमनी में अलग-अलग क्षेत्र से मुनि महाराज और बाबा पहुंचे थे जिनमे से एक थे बाबा राम भद्राचार्य जी। जिन्हे खुद मुकेश अम्बानी जी ने खास आग्रह करके बुलाया था। और इसी बीच उनकी शिरकत ने वहां मौजूद सबको बेहद खुश कर दिया।

अपनी विदाई में फूट-फूट कर रोई Radhika Marchent, ससुर Mukesh भी हो पड़े भावुक, देखे वीडियो!

लेकिन जिस बीच सबका ध्यान एक वीडियो पर गया वो था सेरेमनी में आये द ग्रेट खली का बाबा जी आशीर्वाद लेना। इस वीडियो में उन्हें बाब जी से स्पेशल आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता हैं। जिसे उनके खली के फैंस उनसे बेहद इम्प्रेस नज़र आये हैं।

Tags:

Anant Ambaniindianewslatest india newsRADHIKA MARCHENTtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT