Ayodhya Ram Mandir: 25 नवंबर विवाह पंचमी का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास माना जाता है, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. ऐसे में इस खास मौके पर एक बार फिर सभी की नजरें रामनगरी अयोध्या के राम मंदिर पर टिक जाएंगी, क्योंकि इस दिन राम मंदिर पर केसरिया धर्म ध्वज फहराया (Ram Mandir Flag Hoisting) जाने वाला है. इस भव्य समाहरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और उनके हाथों से पूरे विधि विधान के साथ राम मंदिर का ध्वजारोहण किया जाएगा. वैसे तो हिंदू धर्म में मंदिरों में ध्वज फहराने की परंपरा बहुत पुरानी है. लेकिन आप जानते हैं ऐसा क्यों है? हिंदू धर्म में मंदिरों में ध्वज क्यों फहराया जाता है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं यहां
हिंदू मंदिरों में झंडा (ध्वज) फेराने की परंपरा बेहद पुरानी है और विशेषकर वैष्णव, शैव और शक्ति पीठों में प्रचलित है. मंदिरों में झंडा फेराने की परंपरा के पीछे धार्मिक, आध्यात्मिक और प्रतीकात्मक जैसे कई कारण हैं: लेकिन झंडा फेराने (Flag Hoisting) का मुख्य कारण देवता को सूचना एवं निमंत्रण देना माना जाता है. ध्वज फहराने से यह संकेत सभी को यह संकेत दिया जाता है कि भगवान पूरी तरह मंदिर में विराजमान हैं और भक्तों को दर्शन देने के लिए तैयार हैं. इसे एक तरह से देवता को “जागृत” होने और भक्तों की पुकार सुनने का आमंत्रण भी कहा जा सकता है.
इसके अलावा झंड़ा फहराने को विजय और संप्रभुता का प्रतीक भी माना जाता सकता है, क्योंकि पुराने समय में जब कोई राजा युद्ध जीतता था, तब विजय ध्वज फहराया जाता था. इसी तरह से मंदिर में ध्वज फहरा (Mandir Dhwajarohan) कर यह दर्शाया जाता है. यह क्षेत्र ईश्वर का पूर्ण साम्राज्य है और असुर शक्तियों (अज्ञान, अहंकार, पाप) पर धर्म की विजय हुई है. वहीं कई मान्यताओं के अनुसार, ध्वज को वायु देवता का वाहन माना जाता है और माना जाता है कि जब ध्वज हवा में लहराता है, तो वायु देवता मंदिर के चारों ओर चक्कर लगा रहे होते हैं और वातावरण शुद्ध करते हैं, इसलिए हिंदू धर्म में मंदिरों में ध्वज फहराया जाता है,
बता दें कि राम मंदिर पर लहराये (Ram Mandir Dhwajarohan) जाने वाला ध्वज का पताका चमकदार केसरियां रंग और त्रिकोणीय आकार में होगा, इसपर भगवान सूर्यदेव विराजमान होंगे और बीच में ऊँ भी बना होगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…