Hindi News / Dharam / Baba Vanga Predictions After 19 Years Europe Will Be Ruled By Muslims World War Baba Vanga Prophecy Has Given Sleepless Nights

19 साल बाद इस देश में होगा मुस्लिम शासन, धरती का होगा विनाश! बाबा वंगा की भविष्यवाणी ने उड़ाई रातों की नींद

19 साल बाद इस देश में होगा मुस्लिम शासन, धरती का होगा विनाश! बाबा वंगा की भविष्यवाणी ने उड़ाई रातों की नींद | After 19 years, this country will be ruled by Muslims, the earth will be destroyed! Baba Vanga's prophecy has given sleepless nights

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Baba Vanga Predictions: बाबा वंगा 20वीं सदी की एक मशहूर भविष्यवक्ता रह चुके है। बाबा वंगा को बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है और उनका असली नाम वेंगेलिया पांडवा गुशटेरोवा था। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया में हुआ था। नेत्रहीन होने के बावजूद भी बाबा वंगा में भविष्य की घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी करने की एक अद्भुत शक्ति थी। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में कई जरूरी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जिससे वे एक रहस्यमयी व्यक्तित्व बन गईं। आज भी लोग उनकी भविष्यवाणियों को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं और उनके सच होने के इंतेजार में है।

  • बाबा वंगा की आंखों की रोशनी कैसे खोई?
  • क्या है बाबा वंगा की भविष्यवाणियां
  • कैसे हुई बाबा वेंगा की मौत

इस जगह मिलेंगे भारत के सबसे ‘अमीर बप्पा’ के दर्शन, 400 करोड़ का बीमा, 69 सोना… जानें सारी डिटेल

शुक्र-राहु की जुगलबंदी से मचा बवाल! मीन राशि में बना घातक लंपट योग, इन 3 राशियों की जिंदगी में आ सकता है तूफान!

Baba Vanga Predictions

बाबा वंगा की आंखों की रोशनी कैसे खोई?

बाबा वंगा का जीवन संघर्षों से भरा रहा। जब वे 12 साल के थे तब एक तूफान के दौरान उनकी आंखों में धूल और कीचड़ चला गया था। जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इस घटना के बाद उन्हें अपने अंदर एक विशेष शक्ति का अनुभव हुआ और वे भविष्यवाणियां करने लगीं। लोगों का मानना ​​था कि ये शक्तियां उन्हें भगवान ने दी हैं। बाबा वंगा ने कई भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से कई सच भी साबित हुई हैं।

क्या है बाबा वंगा की भविष्यवाणियां

बाबा वंगा ने दुसरे व्लर्ड वॉर के आखिर और सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन की मृत्यु की सटीक भविष्यवाणी की थी। सोवियत संघ के विघटन की भविष्यवाणी बाबा वंगा ने 1991 में की थी। उनकी यह भविष्यवाणी भी सच साबित हुई। उन्होंने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए आतंकवादी हमले की भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो लोहे के पक्षी अमेरिका पर हमला करेंगे। बाद में इसे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले से जोड़ा गया। बाबा वंगा ने 2004 में आई विनाशकारी सुनामी की भी भविष्यवाणी की थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।

Aaj Ka Panchang: आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा, जानिए शुभ मुहूर्त

भविष्य की भविष्यवाणियां

बाबा वंगा ने भविष्य के बारे में भी भविष्यवाणियां की थीं। उनके अनुसार, 2028 तक मानवता मंगल ग्रह पर पहुंच जाएगी और वहां एक नया ऊर्जा स्रोत खोज लेगी। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि 2043 तक यूरोप का अधिकांश हिस्सा इस्लामिक शासन के अधीन हो जाएगा। बाबा वेंगा ने कहा था कि 3005 में एक बड़ा विश्व युद्ध होगा, जिसका पृथ्वी की जलवायु और मानव सभ्यता पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

कैसे हुई बाबा वेंगा की मौत

बाबा वेंगा का निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था। उनकी रहस्यमयी शक्तियां और भविष्यवाणियां आज भी लोगों के लिए एक पहेली बनी हुई हैं। उनका जीवन और भविष्यवाणियां एक रहस्यमयी और अद्भुत दुनिया की ओर इशारा करती हैं, जिसे आज भी समझना आसान नहीं है। उनकी कहानियां और भविष्यवाणियां आज भी रहस्य और रोमांच का स्रोत बनी हुई हैं।

नौकरी से लेकर रोमांटिक पार्टनर तक, इन राशियों के जीवन में बदल जाएगा सब कुछ?   

Tags:

baba vanga predictionsIndia newsindianewslatest india newsReligionreligion newsReligion News in Hinditoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue