संबंधित खबरें
मकर संक्रांति के दिन जरूर करें ये 5 काम, घर में हमेशा रहेगा मां लक्ष्मी का वास बरसेगा लबालब पैसा!
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज!
क्यों नहीं होती एक ही गोत्र में शादी? न सिर्फ धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक कारण तो उड़ा देगा आपके होश!
100 साल बाद बन रहा है बुध, शनि और सूर्य का महासंयोग, जिस भी राशि पर पड़ी इनकी नजर पैसों से लेकर कारोबार तक कर दिए है वारे-न्यारे, जानें वे 3 राशियां
अरबपतियों के घर में जरूर मिलेंगी ये 6 तरह की मूर्तियां, भर देती हैं पैसों से गल्ला
पूजा करते समय अगर आपको भी मिल रहे है इनमे से कोई 5 संकेत…समझिये भगवान तक पहुंच गई है गुहार, जल्द आएंगी खुशियां!
India News (इंडिया न्यूज़), Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह का प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन भगवान श्री राम और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इसके अलावा मनोवांछित फल पाने के लिए भी व्रत रखा जाता है। किसी भी महान दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्त को परलोक में स्वर्ग जैसा सुख प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख, कष्ट, काल और परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा साधक बुद्धिमान और बुद्धिमान होता है। साधक को अपार शक्ति प्राप्त होती है। इससे साधक को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।
ज्योतिषियों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि की बाधाएं दूर होती हैं। शनि दोष के कारण व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। साथ ही आर्थिक स्थिति भी कठिन हो जाती है। अगर आप भी आर्थिक संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो अशुभ दिन पर स्नान-ध्यान करने के बाद विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करें। पूजा के दौरान इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ भी करें।
रक्तमाल्याम्बरधरः शूलशक्तिगदाधरः ।
चतुर्भुजो मेषगतो वरदश्च धरासुतः ॥
मङ्गलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः ।
स्थिरासनो महाकायो सर्वकामफलप्रदः ॥
लोहितो लोहिताक्षश्च सामगानां कृपाकरः ।
धरात्मजः कुजो भौमो भूमिदो भूमिनन्दनः ॥
अङ्गारको यमश्चैव सर्वरोगापहारकः ।
सृष्टेः कर्ता च हर्ता च सर्वदेशैश्च पूजितः ॥
एतानि कुजनामानि नित्यं यः प्रयतः पठेत् ।
ऋणं न जायते तस्य श्रियं प्राप्नोत्यसंशयः ॥
अङ्गारक महीपुत्र भगवन् भक्तवत्सल ।
नमोऽस्तु ते ममाशेषं ऋणमाशु विनाशय ॥
रक्तगन्धैश्च पुष्पैश्च धूपदीपैर्गुडोदनैः ।
मङ्गलं पूजयित्वा तु मङ्गलाहनि सर्वदा ॥
एकविंशति नामानि पठित्वा तु तदन्तिके ।
ऋणरेखा प्रकर्तव्या अङ्गारेण तदग्रतः ॥
ताश्च प्रमार्जयेन्नित्यं वामपादेन संस्मरन् ।
एवं कृते न सन्देहः ऋणान्मुक्तः सुखी भवेत् ॥
महतीं श्रियमाप्नोति धनदेन समो भवेत् ।
भूमिं च लभते विद्वान् पुत्रानायुश्च विन्दति ॥
मूलमंत्र
अङ्गारक महीपुत्र भगवन् भक्तवत्सल ।
नमस्तेऽस्तु महाभाग ऋणमाशु विनाशय ॥
अर्घ्यम् । भूमिपुत्र महातेजः स्वेदोद्भव पिनाकिनः ।
ऋणार्थस्त्वां प्रपन्नोऽस्मि गृहाणार्घ्यं नमोऽस्तु ते ॥
Shiv Chalisa: आज सोमवार के दिन पूजा के समय शिव चालीसा का करें पाठ, परिवार में आएगी खुशियां-Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.