Basant Panchami 2026 Niyam: बसंत पंचमी का मां सरस्वती की पूजा का होता हैं. इसलिए इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूर है, आइये जानते हैं यहां कि बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए
Basant Panchami 2026
Basant Panchami 2026: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता हैं. इस दिन बुद्धि, विद्या और वाणी प्रदान करने वाली मां सरस्वती की पूजा की जाती है और बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती जी का जन्मोत्सव होता है. इस दिन कुछ बातों रखने की बेहद जरूरत होती हैं, क्योंकि जरा सी भी की गई गलती बड़े दोष में बदल सकती हैं. आइये जानते हैं यहां कि बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए
पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 23 जनवरी, शुक्रवार के दिन देर रात 02 बजकर 28 मिनट से शुरू होगी, जो अगले दिन 24 जनवरी, शनिवार के दिन देर रात 01 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार बसंत पंचमी 23 जनवरी के दिन मनाई जाएगी.
शुभ मुहूर्तः अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक
बसंत पंचमी के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत होती है, इसलिए इस खास दिन पर कोई भी पेड़-पौधा को कांटना-छाटना नहीं चाहिए और उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुचाना चाहिए. इस दिन फसल काटने को बेहद ही अशुभ माना जाता है। इसके अलावा बसंत पंचमी के दिन लहसुन-प्याज हर तरह के तामसिक खाने से दूरी बनाई रखनी चाहिए, इसकी जगह सात्विक भोजन करना चाहिए. इसके अलावा बसंत पंचमी के दिन मुंह से कुछ भी खराब नहीं बोलना चाहिए और विध्या यानी किताबों को किसी भी तरह का नुकसान और अपमान नहीं करनी चाहिए.
बसंच पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के बाद उन्हें भोग लगाना चाहिए। इस खास दिन पर आप पीले रंग के पकवान मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं, इसके अलावा मिठे में आप केसर खीर और बेसन लड्डू का भी भओग लगा सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Tulsi Visarjan Vastu Niyam: तुलसी को हिंदू धर्म में देवी का रूप माना जाता है,…
Budget 2026 Expectations in Income Tax: पिछले बजट में सरकार ने 12 लाख रुपये तक…
Ishan Kishan: ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 मैच में 785 दिनों बाद…
Basant Panchami 2026 Date: बसंत पंचमी 2026 का पर्व 23 जनवरी, गुरुवार को मनाया जाएगा.…
Abhishek Sharma Sixes In T20I: अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के…
Union Budget 2026-27: 1 फरवरी, 2026 को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण नौवीं बार बजट पेश…