Hindi News / Dharam / Chhath Puja 2023 If You Want To Please Chhath Maa Then Wear These Colors On This Day

Chhath Puja 2023: छठी माई को करना है प्रसन्न, तो इस दिन पहनें ये रंग

India News(इंडिया न्यूज़), Chhath Puja 2023, दिल्ली: छठ के पर छठी माई को प्रसन्न करने के लिए हर कोई हर मुमकिन कोशिश करता है। उनके पकवान-भोग से लेकर प्रसाद में किसी भी तरह की कमी ना रहे इसका खास ध्यान रखा जाता है। ऐसे में महिलाएं भी 16 श्रृंगार करके माता के आगमन के लिए […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News(इंडिया न्यूज़), Chhath Puja 2023, दिल्ली: छठ के पर छठी माई को प्रसन्न करने के लिए हर कोई हर मुमकिन कोशिश करता है। उनके पकवान-भोग से लेकर प्रसाद में किसी भी तरह की कमी ना रहे इसका खास ध्यान रखा जाता है। ऐसे में महिलाएं भी 16 श्रृंगार करके माता के आगमन के लिए तैयार होती है। वही यह भी जानना बेहद जरूरी है की माता के आगमन की खुशी में आप किस तरह के कपड़ों के रंग से उन्हें प्रसन्न कर सकते।

नहाए खाए पर पहनें ये रंग

Chhath Puja 2023

Chhath Puja 2023: छठी माई को करना है प्रसन्न, तो इस दिन पहनें ये रंग

Chhath Puja 2023

छठ पर्व के पहले दिन यानी कि नहाए खाए के दिन महिलाएं माता के आगमन के लिए नीले रंग की साड़ी या फिर नीले रंग से बने कोई भी वस्त्र को धारण कर सकती है। नीला रंग धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक काफी प्रिया माना जाता है। वहीं छठ पर्व में माता की आराधना के लिए जल में भी खड़ा होना होता है। इसलिए नीला रंग इस हिसाब से भी काफी शुभ है।

खरना के दिन पहने यह रंग

खरना के दिन माता को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग का वस्त्र पहन सकते हैं। इसमें सुहागन महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहन पूरे 16 श्रृंगार कर तैयार हो सकते हैं।

संध्या अर्घ्य

संध्या अर्घ्य के समय महिलाएं लाल रंग का वस्त्र पहने यह भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में शाम के समय लाल रंग का वस्त्र और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।

उषा अर्घ्य

उषा अर्घ्य के समय आप पीले रंग का वास्त पहन सकते हैं। सुहागन महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहन 16 श्रृंगार कर माता के लिए पूरी मांग भरकर तैयार हो सकते हैं।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Chhath Puja 2023chhath puja 2023 calendarchhath puja 2023 datechhath puja 2023 date in biharChhath Puja 2023 latest newsIndia News Dharam

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT