संबंधित खबरें
चल रही है शनि की महादशा? इस तरीके से शनि महाराज से मांगें माफी, कट जाएंगे सारे कष्ट…दिखेगा शनि का अलग रूप
घर में शराब रखना होता है शुभ? आचार्य ने बताया रखने का सही तरीका…अचानक मिलने लगेंगी ये 3 अनमोल चीजें
आखिर क्या है वजह जो गर्भवती महिलाओं को नहीं काटते सांप, देखते ही क्यों पलट लेते हैं रास्ता? ब्रह्मवैवर्त पुराण में छुपे हैं इसके गहरे राज!
क्या आपके घर का मेन गेट भी है गलत दिशा में? तो हो जाएं सतर्क वरना पड़ सकता है आपकी जिंदगी पर बूरा असर!
अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!
आखिर क्या वजह आन पड़ी कि भगवान शिव को लेना पड़ा भैरव अवतार, इन कथाओं में छुपा है ये बड़ा रहस्य, काशी में आज भी मौजूद है सबूत!
Chitpurni Navratri Fair: You Can Have Darshan Only On The Go
लंगर, भजन, कीर्तन और धार्मिक आयोजनों पर रहेगा प्रतिबंध
इंडिया न्यूज, ऊना:
Chintpurni Navratri Fair : चिंतपूर्णी में 7 से 14 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले शारदीय नवरात्र मेले के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने कोविड-19 एसओपी जारी कर दी है। इस संबंध में मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं को चलते हुए ही दर्शन करने की अनुमति रहेगी। हवन, यज्ञ और मंदिर परिसर में मंडली पर प्रतिबंधित रहेगा। बिना दर्शन पर्ची के तीर्थयात्रियों को दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी तथा निर्धारित स्थानों पर कोविड-19 लक्षणों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को धर्मशाला में केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही ठहरने की अनुमति रहेगी। मां चिंतपूर्णी के दर्शन पूरा दिन किए जा सकते हैं और मेले के दौरान मंदिर केवल रात्रि 11से 12 बजे तक सिर्फ एक घंटा दर्शन के लिए बंद रहेगा। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि भजन, कीर्तन, सत्संग, भागवत व अन्य धार्मिक आयोजनों पर मंदिर परिसर में प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर में भीड़ न हो, इसके लिए मंदिर सहायक आयुक्त दर्शन पर्ची जारी करना रोक सकेगा।
Shardiya Navratri 2021 शरद नवरात्रि इस बार 8 दिन में समाप्त
डीसी ने कहा कि भीड़ के दृष्टिगत चिंतपूर्णी क्षेत्र में अस्थाई दुकानें नहीं खुल सकेंगी तथा केवल सूखा प्रसाद ही चढ़ाया जा सकेगा। श्रद्धालुओं को मंदिर में बैठने, खड़े होने तथा इंतजार करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में झंडा ले जाने की अनुमति नहीं होगी, केवल मंदिर अधिकारी द्वारा चिन्हित स्थान पर ही झंडा चढ़ाया जा सकता है।
Navratri 2021 Makeup Tips in Hindi नवरात्रि मेकअप टिप्स
जिलाधीश ने कहा कि चिकित्सीय परीक्षण के बाद केवल एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षणों वाले) श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में जा सकेंगे, जबकि कोविड जैसे लक्षणों वाले श्रद्धालुओं को अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा और उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी। श्रद्धालु दर्शन के लिए न्यू बस स्टैंड, चिंतपूर्णी सदन व शंभू बैरियर पर पंजीकरण और मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए संपर्क कर सकते हैं।
Sharadiya Navratri 2021 कब से शुरू हो रहे नवरात्रि? तिथि और घटस्थापना का मुहूर्त
राघव शर्मा ने कहा कि पुजारी श्रद्धालुओं को न तो प्रसाद वितरित करेंगे और न ही मौली बांधेंगे। उनके द्वारा किसी एक श्रद्धालु या श्रद्धालुओं के समूह के लिए पूजा अर्चना भी नहीं की जाएगी। कन्या पूजन और हवन आयोजन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुजारियों को भी कोरोना संक्रमण के लिए निर्धारित हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। गर्भगृह में एक समय पर केवल दो पुजारियों को ही बैठने की अनुमति रहेगी।
डीसी ने कहा कि दुकानदार व होटल मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके स्टाफ और आगंतुकों द्वारा फेस कवर का प्रयोग, हाथों को धोना, सामाजिक दूरी जैसी हिदायतों की अनुपालना हो रही है। दुकानदार दुकान से बाहर विक्रय सामग्री नहीं रखेगा। उल्लंघन करने वाले की दुकान तीन दिन के लिए बंद कर दी जाएगी।
October 2021 Vrat Festival List जानें अक्टूबर में कब कौन सा त्योहार है?
राघव शर्मा ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी, होम गार्ड व अन्य ड्यूटी कर्मचारी ड्यूटी समय पर मास्क का प्रयोग करेंगे। पुलिस कर्मी और होम गार्ड प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं में भीड़ एकत्रित न होने दें और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बिना मास्क श्रद्धालुओं का चालान किया जाएगा तथा बिना मास्क के मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नही होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.