Hindi News / Dharam / Diwali 2022 Quick And Right Makeup Tips To Look This Diwali Celebration

Diwali Makeup: इस दिवाली ऐसे मेकअप कर अपनी सुंदरता में लगाएं चार चांद

Diwali Makeup Tips: दिवाली के त्यौहार के लिए हर कोई बेहद खुश होता है। इन दिनों हर जगह दिवाली की धूम मची हुई है। हर कोई इस त्यौहार के लिए बेहद उत्सुक है। लेकिन बता दें कि दिवाली के दिन केवल घर में लाइट्स लगाना या घर को अच्छे से सजाना ही नहीं होता है। […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Diwali Makeup Tips: दिवाली के त्यौहार के लिए हर कोई बेहद खुश होता है। इन दिनों हर जगह दिवाली की धूम मची हुई है। हर कोई इस त्यौहार के लिए बेहद उत्सुक है। लेकिन बता दें कि दिवाली के दिन केवल घर में लाइट्स लगाना या घर को अच्छे से सजाना ही नहीं होता है। दिवाली के दिन हर कोई अच्छे से तैयार होता है। अच्छा दिखने के लिए बेस्ट एथनिक और ट्रडिशनल वेअर ड्रेसेज और जूलरी को लेते हैं। ताकि वो इस दिन बेहद खूबसूरत लगें। लेकिन केवल अच्छे कपड़े से ही नहीं ब्लकि आपको अपना मेकअप भी करना होगा तभी जाके आप और भी खूबसूरत लगेंगे। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके दिवाली लुक में चार चांद लग जाएंगे।

प्राइमर

हर रोज आप कंसीलर, फाउंडेशन और पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन दिवाली पार्टी पर आपको कुछ अलग करना होगा। इसलिए मेकअप का बेस सही होना चाहिए। क्लेन्जिंग, मॉइश्चराइजिंग, सीरम, सन प्रोटेक्शन और टोनिंग के बाद फेस पर प्राइमर लगाना नहीं भूलें। इससे आपका मेकअप लंबे वक्त के लिए टिका रहेगा।

29 मार्च से बदल जाएगी इस राशि की किस्मत! शनि का महा गोचर लाएगा ढैय्या से मुक्ति, करियर-धन-प्रेम में होगी बंपर बरसात!

Diwali Makeup Tips

इल्यूमिनिटेर्स

मेकअप के रूटीन में लाने से पहले ही इल्यूमिनिटेर्स का यूज करें। साथ ही मेकअप के लास्ट में कॉन्ट्यूरिंग किट को जरूर ऐड कर लें।

ड्रमैटिक आइज

मेकअप की बात जब आती है तो सबसे पहले आंखों की सुन्दरता को ध्यान में रखा जाता है। बिना आंखों को सजाए आपका मेकअप पूरा नहीं होगा। इस साल दिवाली के मौके पर आप ड्रमैटिक आइज मेकअप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। जिसके लिए आप आई लाइनर के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। इसके अलावा स्मोकी आई लुक जरूर ही ट्राई करें। इससे आपकी चेहरे की सुन्दरता में चार चांद लग जाएंगे। इसके अलावा आप ग्लिटरी काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

ग्लॉसी लिप्स

इस दिवाली आप अपने लिप्स को ग्लॉसी लुक भी दे सकते हैं। क्योंकि लिप ग्लॉस से आपके फेस पर ग्लैमर और शाइन आ जाएगी। इसके लिए आप वाइन कलर या हॉट पिंक कलर का लिप ग्लॉस इस्तेमाल कर सकती हैं।

Also Read: दिवाली पर मां लक्ष्मी को रंगोली और दीयों से ऐसे करें प्रसन्न, जानें महत्व

Tags:

DiwaliDiwali 2022Diwali CelebrationDiwali LookDiwali MakeupHindi NewsIndia newsMakeup tipsदिवालीदिवाली 2022
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue