होम / धर्म / Diwali 2023: दिवाली से पहले घर से निकालें ये खराब सामान, दूर होगी नकारात्मकता

Diwali 2023: दिवाली से पहले घर से निकालें ये खराब सामान, दूर होगी नकारात्मकता

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : November 4, 2023, 1:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Diwali 2023: दिवाली से पहले घर से निकालें ये खराब सामान, दूर होगी नकारात्मकता

5 iconic cities known for their unparalleled festivals

India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023: दिवाली आने के महिने भर पहले ही सभी घरों में साफ-सफाई होने लगती है। इस दौरान कुछ चीजों को घर से निकालना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि, इन अशुभ या नकारात्मक चीजों के रहने से घर पर मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है।

Easy Home Cleaning Tips in Hindi|घर की सफाई|Ghar ki Safai Kyu Jaruri Hai |  ways to keep your home clean in summer | HerZindagi

हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व को बहुत ही शुभ माना जाता है। दिवाली से पहले सभी अपने घरों पर रंग-रोगन कराते हैं और घर के कोने-कोने तक की साफ-सफाई करते हैं। इस साफ-सफाई के दौरान घर से कुछ सामानों को बाहर निकालना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि इन नकारात्मक चीजों के घर पर रहने से हमेशा धन की कमी बनी रहती है।

वास्तु-ज्योतिष | बंद और टूटी घड़ी बन सकती है दुर्भाग्य का कारण, इन बातों का  रखें ध्यान | Navabharat (नवभारत)

बंद पड़ी घड़ी- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर पर रुकी हुई, खराब या बंद पड़ी घड़ी रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि, घड़ी को सुख और प्रगति का प्रतीक माना गया है। अगर आपके घर पर भी बंद पड़ी या खराब घड़ी हो तो इसे दिवाली से पहले ही बाहर निकाल दें।

people should avoid these types of shoes - भूलकर भी न पहनें ऐसे जूते, करियर  और धन पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव 1 , जरूर पढ़े न्यूजजूते-चप्पल- बता दें कि, ऐसे जूते चप्पल जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते, खराब या फिर कटे-फटे पुराने जूते-चप्पलों को भी घर पर नहीं रखना चाहिए। इन्हें भी दिवाली से बाहर निकालना न भूलें। क्योंकि ऐसे जूते-चप्पलों से नकारात्मकता और दुर्भाग्य आता है।

vastu tips broken mirror or glass auspicious or inauspicious vastu shastra  sheesha toota kaanch ashubh pcup | Vastu Tips For Mirror: घर से तुरंत बाहर  निकाल दें टूटा हुआ शीशा और कांच,टूटा कांच- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर टूटा हुआ शीशा या फिर कांच भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। इसका घर पर बहुत अशुभ प्रभाव पड़ता है। यदि आपके घर की खिड़की, दरवाजे, दर्पण आदि के कांच टूटे हों या फिर कोई कांच का बर्तन टूटा हो तो उसे भी दिवाली से पहले बाहर निकाल दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटे हुए कांच तेजी से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं।

Vastu tips: Broken utensils should not be kept in the house वास्तु टिप्स: घर  में नहीं रखने चाहिए टूटे हुए बर्तन, आ सकती है कर्ज लेने की नौबत - India TV  Hindiटूटे बर्तन- टूटे हुए बर्तन का इस्तेमाल करना भी बहुत अशुभ माना जाता है। ऐसे घर पर दरिद्रता का वास होने लगता है। इसलिए इस दिवाली से पहले अपने घर से टूटे या फिर चटके हुए बर्तनों को बाहर निकाल फेंके। माना जाता है कि, घर पर टूटे या चटके बर्तन रखने से नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है।

ये भी पढ़ें –

Tags:

dhanteras 2023Hindu festivalVastu Tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT