संबंधित खबरें
पत्नी को जुएं में हारने वाले अर्जुन ने अपने बेटे की भी ली थी जान? फिर भी चौथी पत्नी के मुंह से निकला था ये वरदान
शनि देव होने जा रहे अस्त, इन 3 राशियों के खुलने वाले हैं भाग्य, हांसिल हो सकती इतनी तरक्की कि नही होगा भरोसा!
इन मूलांक के जातकों पर भारी पड़ सकता है आज का दिन, की जल्दबाजी तो भरना पड़ सकता है भारी नुकसान! जानें आज का अंक ज्योतिष
Today Rashifal: इस 1 राशि को आज अपने रिश्ते पर देना होगा खास ध्यान, तो वही इन 3 राशियों को मिलेगी सफलता अपार, जानें आज का राशिफल!
किस रंग के कुत्ते को रोटी खिलाने से जीवन में आना शुरू हो जाता है अपार पैसा, किस दिन और किस तरह खिलानी चाहिए रोटी?
इस साल ताबड़-तोड़ पैसा कमाएंगी ये 5 राशियां…बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी ने लिखा इन जातकों का साल!
India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023: दिवाली आने के महिने भर पहले ही सभी घरों में साफ-सफाई होने लगती है। इस दौरान कुछ चीजों को घर से निकालना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि, इन अशुभ या नकारात्मक चीजों के रहने से घर पर मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है।
हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व को बहुत ही शुभ माना जाता है। दिवाली से पहले सभी अपने घरों पर रंग-रोगन कराते हैं और घर के कोने-कोने तक की साफ-सफाई करते हैं। इस साफ-सफाई के दौरान घर से कुछ सामानों को बाहर निकालना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि इन नकारात्मक चीजों के घर पर रहने से हमेशा धन की कमी बनी रहती है।
बंद पड़ी घड़ी- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर पर रुकी हुई, खराब या बंद पड़ी घड़ी रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि, घड़ी को सुख और प्रगति का प्रतीक माना गया है। अगर आपके घर पर भी बंद पड़ी या खराब घड़ी हो तो इसे दिवाली से पहले ही बाहर निकाल दें।
जूते-चप्पल- बता दें कि, ऐसे जूते चप्पल जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते, खराब या फिर कटे-फटे पुराने जूते-चप्पलों को भी घर पर नहीं रखना चाहिए। इन्हें भी दिवाली से बाहर निकालना न भूलें। क्योंकि ऐसे जूते-चप्पलों से नकारात्मकता और दुर्भाग्य आता है।
टूटा कांच- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर टूटा हुआ शीशा या फिर कांच भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। इसका घर पर बहुत अशुभ प्रभाव पड़ता है। यदि आपके घर की खिड़की, दरवाजे, दर्पण आदि के कांच टूटे हों या फिर कोई कांच का बर्तन टूटा हो तो उसे भी दिवाली से पहले बाहर निकाल दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटे हुए कांच तेजी से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं।
टूटे बर्तन- टूटे हुए बर्तन का इस्तेमाल करना भी बहुत अशुभ माना जाता है। ऐसे घर पर दरिद्रता का वास होने लगता है। इसलिए इस दिवाली से पहले अपने घर से टूटे या फिर चटके हुए बर्तनों को बाहर निकाल फेंके। माना जाता है कि, घर पर टूटे या चटके बर्तन रखने से नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.