Categories: धर्म

दीपावली पर अपनाएं ये आसान उपाय, ग्रह दोषों से मुक्ति, नौकरी और व्यापार में मिलेगी उन्नति!

आज भारत में जनसंख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, उसी अनुपात में रोजगार की समस्या भी विकराल रूप धारण करती जा रही है. पढ़े-लिखे युवाओं के सामने योग्य कार्य का अभाव, निराशा और असंतोष का वातावरण बना देता है. प्रतियोगिता का युग है, हर कोई आगे बढ़ने की होड़ में है  परंतु सफलता जैसे हर किसी से एक कदम दूर ही खड़ी है. ऐसे में दीपावली का यह शुभ पर्व, अपने भीतर की ऊर्जा और ग्रहों के शुभ प्रभाव को जगाने का एक सुनहरा अवसर लेकर आता है. यदि आप भी रोजगार, व्यापार या कार्यक्षेत्र में अड़चनों का सामना कर रहे हैं, तो इस दीपावली पर इन ज्योतिषीय उपायों को एक बार अवश्य आजमाएँ. निश्चित रुप से आपके पीड़ित ग्रह शांत होंगे और आपकी समस्या दूर होगी. आइए जानते है ग्रह अनुसार दिवाली पर किये जाने वाले उपाय-

ग्रह अनुसार रोजगार-सिद्धि के उपाय

1. शनि बाधा दूर करने हेतु

  • दीपावली के दिन एक पात्र में तिल का तेल लें और उसमें अपनी परछाई देखें, फिर वह तेल किसी भिखारी को दान कर दें.
  • इससे शनि से उत्पन्न रोजगार संबंधी बाधाएं समाप्त होती है.

2. सूर्य बाधा दूर करने हेतु

  • यदि आपके जीवन में सूर्य दोष के कारण कार्य में रुकावट है, तो दीपावली से आरंभ करते हुए प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाएं, इससे आत्मविश्वास और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
  • लक्ष्मी जी का सफेद फूलों से श्रृंगार करें.

3. चंद्र बाधा दूर करने हेतु

  • अगर कुंडली में चंद्रमा पीड़ित है तो नित्य माता की सेवा करें साथ ही दीपावली की रात माता लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाई या घर में बनी खीर का भोग लगाएं.
  • यह अत्यंत शुभ फल देता है.

4. मंगल बाधा निवारण

  • मंगल खराब होने की स्थिति में अक्सर भाई से संबंध खराब हो जाते है.
  • उपाय के तौर पर आपको नरक चौदस के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना है, शत बार चालीसा का पाठ करना और भी अच्छा होता है. बड़े
  • भाई का सम्मान करें, छोटे भाइयों के साथ भी प्रेम की भाषा अपनाएं.
  • दीवाली अपने पैतृक घर में मनाएं.
  • वहाँ की सफाई-सज्जा करें. यह उपाय मंगल दोष का शमन करता है.

5. बुध दोष निवारण

  • बुध दोष से जुड़ी अड़चनों को शांत करने के लिए बहन को प्रसन्न रखें, बड़ी बहनों का आशीर्वाद लें.
  • दीपावली के दिन बहन को उपहार जरुर दें.
  • इस दिन गणेश की जी उपासना करनी है, उन्हें दूर्वा की माला चढ़ाएं.

6. गुरु दोष निवारण

  • दीपावली के दिन अगर संभव हो तो लक्ष्मी  जी को स्वर्ण मुद्रा, स्वर्ण आभूषण या स्वर्ण सिक्का चढ़ाएं.
  • गुरु को दीपावली की शुभकामनाएं दें, यदि उनसे मिलना संभव नहीं है तो फोन के  माध्यम से ही उन्हें शुभकामनाएं दें.

7. शुक्र दोष निवारण

  • दीपावली की पूजा धर्मपत्नी के साथ पूजा करें.
  • स्फटिक के श्री यंत्र की पूजा करें, शहद और इत्र चढ़ाना तो बिलकुल न भूलें.
  • घर के बड़े बुजुर्गों  के चरण स्पर्श करें और उनका आशीर्वाद लें.

8. राहु दोष निवारण

  • दीपावली के दिन पितृ पूजन करने से पितृदोष से मुक्ति मिलने के साथ राहु की नकारात्मकता भी शांत होती है.
  • भगवान का श्रृंगार करें, निशीथ काल में शिव उपासना और जाप करें.
  • इससे राहु की नकारात्मक ऊर्जा शांत होती है और मानसिक स्थिरता प्राप्त होती है.

9. केतु दोष निवारण

  • दीपावली के दिन गणेश जी की पूजा करें, उन्हें जनेऊ पहनाएं.
  • गणपति जी को कैथा और लड्डू का भोग लगाएं.
  • कुशा के आसन पर बैठकर गणपति आराधना करने से केतु ग्रह शांत होते हैं.
Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

‘मैं कमा लूंगा, तू चिंता मत कर…’ रात 2 बजे फोन कर रोने लगी बेटी, पिता ने किया यूं मोटिवेट; Video देख नहीं रोक पाएंगे आंसू

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हर किसी का दिल…

Last Updated: December 6, 2025 20:37:59 IST

80 साल के ताऊ-ताई ने ‘घूंघट’ और ‘धोती’ में मचाया गर्दा, धमाकेदार डांस देख हर कोई बोला: क्या एनर्जी है

Taau Taai Dance: सोशल मीडिया पर 80 साल के ताऊ-ताई का धमाकेदार डांस वीडियो आग…

Last Updated: December 6, 2025 12:41:39 IST

62 की उम्र में दूसरी शादी! Sanjay संग Mahima ने रचाया ब्याह, फैंस बोले: प्रमोशम का लिहाज नहीं

Sanjay- Mahima Wedding: 62 साल के संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महिमा चौधरी(Mahima Choudhary) का…

Last Updated: December 6, 2025 12:22:04 IST

Reception बना ‘वेबिनार’! Indigo के कारण दूल्हा-दुल्हन हुए ऑनलाइन, मेहमानों ने वीडियो कॉल पर दिए आशीर्वाद

Couple Attending Their Reception Online: इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट देरी के कारण एक अनोखा मामला…

Last Updated: December 6, 2025 12:21:55 IST