संबंधित खबरें
खींच ली जाती है नस…बनना पड़ता है नपुंसक, करना पड़ता है खुद का पिंडदान, कमांडो से भी खतरनाक होती है नागा साधुओं की ट्रेनिंग
महाकुंभ में नकली बाबा की सामने आई असलियत, शिव जी की पत्नी को लेकर कह दी ऐसी बात, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!
क्या नागा अखाड़ों में भी होते हैं प्रमोशन, कैसे बांटे जाते हैं पद? जानें कौन होता है सबसे बड़ा!
11 दिनों में दिखेगा चमत्कार! चुटकियों में अपना बना सकते हैं खोया हुआ प्यार, साध्वी हर्षा ने बताया उपचार
एयरोस्पेस इंजीनियर से बाबा बनने की कहानी, IIT का करोड़ों का पैकेज छोड़ अपना पूरा जीवन महादेव को किया समर्पित, जानिए कौन हैं अभय सिंह?
ग्लैमर को छोड़ साधना में लीन हुई 'सबसे सुंदर साध्वी', एक्टिंग छोड़ किया ऐसा काम सोशल मूडिया पर हो रहीं वायरल!
(इंडिया न्यूज़, Do this miraculous remedy of broom on the day of Diwali, Maa Lakshmi will have special grace): दिवाली का त्योहार आ गया है ऐसे में हर कोई धन दौलत, ऐश्वर्य, सुख और शांति की चाहत होती है। सभी लोग अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से दीपावली पर धन की देवी को प्रसन्न करते है। जैसे आपके घर में मौजूद झाड़ू से आपका घर स्वच्छ और पोस्टिव रहता है वैसे ही झाड़ू को अगर वास्तु और ज्योतिष के नजर से देखे तो आपके जीवन से नकारत्मकता और दरिद्रता भी दूर हो जाती है।
इस तरह से करें पूजा
सबसे पहली बात आप धनतेरस के दिन नई झाड़ू घर में खरीद कर लाए और अगले दिन दीपावली की सुबह नहा कर आरती के बाद झाड़ू पर लाल मौली और कुमकुम लगाएं। इसके बाद झाड़ू का प्रयोग उस स्थान पर करें जहां आप शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करेंगे। झाड़ू लगाकर उस स्थान पर गंगाजल छिड़क दें। ऐसा करने से यह स्थान महालक्ष्मी की पूजा के लिए एकदम शुद्ध माना जाता है। जब आप शाम को महालक्ष्मी की पूजा करेंगे उस समय अपने दाहिने हाथ की तरफ झाड़ू को रख दें और प्रार्थना करें कि है महालक्ष्मी मेरे घर में सुख समृद्धि सदैव के लिए बनी रहे।
आपको बता दें, दीपावली के दिन आप 3 झाड़ू का दान करे। यह प्रयोग करने से आपके घर में धन तो आएगा ही साथ में सुकून, शांति, खुशियां और पॉजिटिव ओरा भी बनेगा। जिस तरह आप अपने रुपये पैसे को तिजोरी या लॉकर में संभाल कर रखते हैं। उसी तरह महालक्ष्मी के कारक झाड़ू को भी एक निश्चित जगह पर छुपा कर रखें। जिन चीजों से मां लक्ष्मी खुश होती है। उन चीजों को छिपा कर रखना ज्योतिष और वास्तु का पहला नियम है।
घर से दूर होगी निगेटिविटी
आपको बता दें, कुछ वस्तुएं श्रेष्ठता लाती है। वह चीजें मां लक्ष्मी का ही अंश हैं। जिन को प्रयोग में लेने से घर में सुख, शांति और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। दीपावली के दिन अगर आप झाड़ू का यह प्रयोग करते हैं तो इसका प्रभाव बहुत असर दिखाई देगा। इसको करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके घर से निगेटिविटी दूर होगी.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.