होम / धर्म / नवरात्रि के नौ दिन इस तरह करें हर एक देवियों के चालीसा का पाठ, ये देवी तो पैसो की किल्लत भी कर देंगी मिनटों में खत्म!

नवरात्रि के नौ दिन इस तरह करें हर एक देवियों के चालीसा का पाठ, ये देवी तो पैसो की किल्लत भी कर देंगी मिनटों में खत्म!

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : September 30, 2024, 6:02 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नवरात्रि के नौ दिन इस तरह करें हर एक देवियों के चालीसा का पाठ, ये देवी तो पैसो की किल्लत भी कर देंगी मिनटों में खत्म!

Navratri Durga Chalisa: नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की चालीसा का पाठ करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख, समृद्धि, और शांति प्राप्त होती है।

India News (इंडिया न्यूज), Navratri Durga Chalisa: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिन्हें नवदुर्गा कहा जाता है। यहां पर प्रत्येक नवदुर्गा की चालीसा दी जा रही है:

1. मां शैलपुत्री चालीसा

पर्वतराज हिमालय की पुत्री शैलपुत्री देवी के रूप में मां का प्रथम स्वरूप होता है।

जय शैलपुत्री माँ, जय जय दुर्गे माँ।
कल्याणकारी जगदंबे, जय जय अम्बे माँ॥

पहले पहल आप प्रकट हो, किया आप अद्भुत काम।
शिव से ब्याह रचाया, तब ली यह सजीली सूरत धाम॥

हिमालय पर्वत पर विराजे, जनक तुम्हारे रूप।
सर्वसिद्धि, सुंदरी, मातु, सदा से रहो स्वरूप॥

तुम हो आदि शक्ति जगत की, पालन करती नित्य।
जो कोई तुम्हें सुमिरन करता, प्राप्त करें धन सम्पत्ति॥

नवरात्रि के दौरान अगर आ जाए पीरियड्स तो मां के इस रूप की कीजियेगा पूजा…ऐसे समय में औरतों के लिए किसी वरदान से कम नहीं ये देवी?

2. मां ब्रह्मचारिणी चालीसा

ब्रह्मा की उपासक ब्रह्मचारिणी का दूसरा स्वरूप धैर्य और तपस्या का प्रतीक है।

जय ब्रह्मचारिणी माँ, जय जय जगदंबे माँ।
धन ऐश्वर्य प्रदान करो, जगदम्ब भवानी माँ॥

ब्रह्माचारिणी रूप को धारण कर माता।
जो करे तुम्हारी आराधना, मनोकामना पूरी होती॥

तपस्या की धारण धारा, सब पर किया तुमने उपकार।
तुम्हारे व्रत और नियम से, सबका हुआ कल्याण॥

3. मां चंद्रघंटा चालीसा

मां दुर्गा का तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा शौर्य और वीरता का प्रतीक है।

जय चंद्रघंटा माँ, जय जय माता।
सकल सृष्टि में तुम ही हो जगत विधाता॥

चंद्र की शोभा है माथे पर विराजे।
तीन नेत्रों वाली, तुम सबका भार संभाले॥

करे भक्तों का उद्धार, मातु का तुम करती नित्य।
जो कोई सच्चे मन से पुकारे, उसकी पूरी हो मनोकामना॥

बिहार के इस घर में खुद महादेव को करनी पड़ गई थी नौकरी…यहां तक कि भक्त की पत्नी के हाथों खानी पड़ी थी मार!

4. मां कूष्माण्डा चालीसा

कूष्माण्डा देवी को सृष्टि की आरंभिक शक्ति माना जाता है।

जय माँ कूष्माण्डा, तुम्हारा प्रभाव अनन्त।
सब जगत की उत्पत्ति की, तुम हो शक्ति प्रचण्ड॥

आठों भुजाओं में धारण की, अस्त्र-शस्त्र अनेक।
साक्षात रूप तुम्हारा, भक्तों को लगे भव्य॥

करे जो तुम्हारी आराधना, नित तप व्रत से सदा।
तुम उसकी मनोकामना पूरी कर देती हो, माता॥

5. मां स्कंदमाता चालीसा

मां दुर्गा का पांचवां स्वरूप स्कंदमाता, जो भगवान कार्तिकेय की माता हैं।

जय स्कंदमाता, माँ जय जय जगदंबे।
कार्तिकेय को दिया जन्म, तुम सबका पालन करती॥

संतान की दात्री माता, तुम्हारी महिमा अपरंपार।
जो सच्चे मन से ध्याता, उसका उद्धार होता॥

तुम्हारे आशीर्वाद से, घर में होती सुख-समृद्धि।
जो कोई तुम्हें ध्याता, उसकी हो विपत्ति हर॥

नवरात्रि में मां दुर्गा मुर्गे होंगी सवार, आप भी जान लीजिए माता की इस सवारी का क्या है संकेत

6. मां कात्यायनी चालीसा

कात्यायनी देवी, महर्षि कात्यायन की तपस्या से प्रकट हुईं।

जय कात्यायनी माँ, जय जय माँ भवानी।
महिषासुर मर्दिनी, तुम ही हो त्रिपुरारी॥

तप से तुम प्रकट हुई, जगत को दिया सुख।
कात्यायन मुनि की अराधना, कर दी पूरी तुमने॥

तुम हो शक्ति अपार, जो भी तुम्हें पुकारे।
उनकी हर इच्छा पूरी, हो जीवन सुखमय उनके॥

7. मां कालरात्रि चालीसा

कालरात्रि का स्वरूप विनाशकारी शक्तियों का नाश करने वाली है।

जय कालरात्रि माता, जय जय जगदंबे।
तुम्हारे शरण में आकर, कोई न दुख पावे॥

काले रूप में हो तुम, शक्ति की प्रचण्ड।
जो कोई करे तुम्हें याद, वो हो जाए भवसागर पार॥

सभी विपदाएं हर लो, रक्षा करो माँ।
तुम्हारे आशीर्वाद से हो, सबका कल्याण॥

नवरात्रि के पहले ही दिन जो चढ़ा दी मां को ये 5 चीजें…तो फिर मां दुर्गा की बरसेगी ऐसी कृपा की नहीं छूटेगा छुड़ाए हाथ?

8. मां महागौरी चालीसा

महागौरी का आठवां स्वरूप पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक है।

जय महागौरी माँ, जय जय भवानी।
धन वैभव की दात्री, हो तुम सबकी रक्षक॥

गौर वर्ण और श्वेत वस्त्र में सजी हो।
तुम्हारी पूजा से मिलते हैं, सुख और समृद्धि॥

सभी भक्तों की हो तुम कृपा, सबका हो कल्याण।
जो सच्चे मन से तुम्हें ध्यावे, उसका पूरा हो अरमान॥

9. मां सिद्धिदात्री चालीसा

मां सिद्धिदात्री, नवरात्रि के अंतिम दिन पूजी जाने वाली देवी हैं, जो सभी सिद्धियों की दात्री हैं।

जय सिद्धिदात्री माँ, जय जय जगदंबे।
सर्व सिद्धि की दात्री, तुम जगत की पालनकर्ता॥

आठ सिद्धियां दे तुमने, सबका भला कर दिया।
तुम्हारी भक्ति से सबको, हर संकट दूर कर दिया॥

तुम हो सबकी रक्षक, सभी पर करो कृपा।
जो कोई तुम्हें याद करे, उसकी हो मनोकामना पूरी॥

द्रौपदी को नर्क में देख युधिष्ठिर के मुंह से निकल गए थे ऐसे शब्द कि देख फटी की फटी रह गई थी हर एक की आंख?

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की चालीसा का पाठ करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख, समृद्धि, और शांति प्राप्त होती है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsPaathKathayeShardiya NavratriShardiya Navratri 2024shardiya navratri 2024 calendarspritualSpritualitytoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT