संबंधित खबरें
जब कर्ण की ओर आग-बबूला हो गदा लेकर दौड़े थे हनुमान, फिर किसने किया था बजरंग बली का गुस्सा शांत और बचाई थी कर्ण की जान?
इस देवता की मृत्यु के बाद क्यों उनके शरीर की राख को 8 भागों में कर दिया गया था विभाजित?
जब भगवान राम अपने भक्त पर ब्रह्मास्त्र चलाने को हो गए थे मजबूर, क्या सच में हनुमान को सुनाई थी मौत की सज़ा?
ताउम्र कर्ण को क्यों आते रहे बेचैन करदेने वाले सपने, ऐसे जुड़े थे कुंती से इस योद्धा से तार, सच जान हो जाएंगे हैरान!
महाभारत में इस व्यक्ति ने द्रौपदी के लिए बिछाया था प्रेम जाल, भुगतना पड़ गया था मृत्यु दंड!
Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!
India News (इंडिया न्यूज़), Easter Sunday 2024: इस साल ईस्टर का त्योहार रविवार, 31 मार्च को मनाया जा रहा है। ईसाई समुदाय के लोगों के लिए यह दिन काफी खास होता है। मान्यता के मुताबिक, गुड फ्राइडे (Good Friday) के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीन दिन बाद यीशु पुनर्जीवित होकर धरती पर लौट आए थे। तभी से उनके अनुयायी इस दिन को खुशी के पर्व के रूप में मनाने लगे। बता दें कि इस दौरान लोग चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं और यीशु के जीवन और शिक्षाओं पर चर्चा करते हैं। इसके अलावा इस दिन एक दूसरे को गिफ्ट के तौर पर अंडे देने की भी परंपरा है। तो यहां जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी।
जानकारी के अनुसार, ईस्टर के मौके पर एक-दूसरे को अंडे गिफ्ट करने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। इसके पीछे धार्मिक और सांस्कृतिक कई कारण छिपे हुए हैं। चूंकि इस दिन यीशु पुनर्जीवित हुए थे। ऐसे में अंडे को नए जीवन से जोड़कर देखा जाता है। अंडे से नई जिंदगी का संकेत मिलता है, इसलिए यह यीशु के पुनरुत्थान का प्रतीक माना जाता है।
कहा यह भी जाता है कि एक-दूसरे को अंडे देने की इस परंपरा की शुरुआत मिस्र से हुई है। मिस्र के लोग वसंत ऋतु में अंडे का त्योहार मनाते थे और इसे जीवन का प्रतीक मानते थे। इसी के चलते ईसाईयों ने भी इस परंपरा को अपना लिया और इसे ईस्टर के रूप में शामिल कर लिया।
ईस्टर के मौके पर एक-दूसरे को अंडे गिफ्ट करने से पहले उन पर सजावट भी की जाती है। बच्चों के लिए ये काफी एक्साइटिंग एक्टिविटी होती है। चॉकलेट से भी रंग-बिरंगे अंडे तैयार किए जाते हैं, जो त्योहार को खुशनुमा बनाकर उसमें मिठास घोलने का काम करते हैं। इस दिन अंडों को लेकर कॉपटीशन्स भी आयोजित किए जाते हैं, जहां बच्चों को छिपे हुए अंडे ढूंढकर उन्हें इकट्ठा करना होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.