Hindi News / Dharam / How Auspicious Is Rama Ekadashi If You Do These 5 Remedies On This Day Your Luck Will Open Goddess Lakshmi Will Definitely Come To Your House

कितनी शुभ होती है रमा एकादशी? इस दिन कर लिए अगर ये 5 उपाय तो खुल जाएंगे भाग, घर में जरूर पधारेंगी मां लक्ष्मी

कितनी शुभ होती है रमा एकादशी? इस दिन कर लिए अगर ये 5 उपाय तो खुल जाएंगे भाग, घर में जरूर पधारेंगी मां लक्ष्मी

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rama Ekadashi 2024 Upay: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी (Rama Ekadashi) इस साल 28 अक्टूबर, सोमवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि रमा एकादशी के दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और पैसों की कभी कमी नहीं होती। इसके अलावा इस दिन कुछ उपाय करना भी लाभकारी माना जाता है। तो ऐसे में यहां जान लें ज्योतिषाचार्य से जो रमा एकादशी के दिन उपाय जरूर करने चाहिए।

रमा एकादशी पर धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, रमा एकादशी के दिन एक लाल कपड़ा लें। उस कपड़े में 5 कौड़ियां बांध लें। फिर उस पोटली को जहां भी आप पैसे रखते हैं, उस जगह पर रख दें। इससे धन में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति के योग बनेंगे और आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।

क्यों श्री कृष्ण ने अपने ही पुत्र को दे दिया था कोढ़ी होने का श्राप? सुंदर इतना कि पूरे विश्व में नहीं था ऐसा बालक

Rama Ekadashi 2024 Upay

Diwali 2024: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा में क्यों रखते है पैसे और गहने? जान लें इसके चमत्कारी फायदे – India News

रमा एकादशी पर उन्नति के लिए करें ये उपाय

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, रमा एकादशी के दिन विष्णु सहस्रनाम का 108 बार पाठ करें। इसके अलावा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल या माला अर्पित करें। इससे सफलता प्राप्ति में आ रही रुकावटें दूर होंगी और उन्नति के मार्ग खुलेंगे।

रमा एकादशी पर शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को 5 सुपारी चढ़ाएं और फिर उन सुपारियों को उस व्यक्ति के कमरे की अलमारी में रख दें, जिसके विवाह में देरी हो रही है या बाधाएं आ रही हैं। विवाह शीघ्र होगा।

ग्रह दोष के लिए रमा एकादशी के दिन करें ये उपाय

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, अगर कुंडली में कोई ग्रह आपको परेशान कर रहा है या किसी ग्रह की अशुभता के कारण जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो रमा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर 7 बार कलावा लपेटकर बांधें। इससे राहत मिलेगी।

दिवाली पर इस मूलांक वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, पैसा… प्रमोशन… प्यार… सभी में मिलेगी खुशखबरी – India News

रमा एकादशी पर वैवाहिक जीवन के लिए करें ये उपाय

अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बनाए रखने और जीवनसाथी का प्यार पाने के लिए रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को कुछ ऐसा अर्पित करें और दान करें जो आपके वैवाहिक जीवन का प्रतीक हो।

 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

Dharam NewsIndia News Dharamindianewslatest india newsMaa Lakshminews indiaRama Ekadashitoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue