Hindi News / Dharam / How Many Hours Did Mahabali Hanuman Reached Lanka Bring Sanjivini Buti

महाबली हनुमान की तेज थी रफ्तार, फिर भी इतने घंटे में पहुंचे थे लंका, जान आप भी रहेंगे दंग!

Hanuman Flying Speed: हनुमान चालीसा में बजरंगबली की उड़ने की गति का उल्लेख है और उसके अनुसार यह अनुमान लगाया जा सकता है कि द्रोणागिरी पर्वत तक पहुंचने और लंका लौटने में उन्हें कितना समय लगा होगा।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Hanuman Flying Speed: हनुमान चालीसा में बजरंगबली की उड़ने की गति का उल्लेख है और उसके अनुसार यह अनुमान लगाया जा सकता है कि द्रोणागिरी पर्वत तक पहुंचने और लंका लौटने में उन्हें कितना समय लगा होगा। जब मेघनाथ ने शक्ति बाण और ब्रह्मास्त्र बाण चलाकर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया था, तब सुषेण वैद्य ने संजीवनी बूटी मंगवाई थी। लक्ष्मण और मेघनाद के बीच युद्ध रात 9 बजे से 12 बजे तक हुआ था। जब लक्ष्मण जी को मेघनाद का बाण लगा तो वे रात करीब 12 बजे मूर्छित हो गए।

कब ले कर आए संजीवनी बूटी

इसके बाद हनुमान जी ने सुषेण वैद्य से रात के करीब 1:00 बजे द्रोणगिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने को कहा। रात के करीब 1:30 बजे हनुमान जी 5 हजार किलोमीटर दूर हिमालय के द्रोणगिरी पर्वत से औषधि लाने के लिए निकल पड़े। और अनुमान है कि औषधि की खोज में उन्हें करीब आधा घंटा लगा होगा। आधा घंटा कालनेमि नामक राक्षस ने हनुमान जी को भ्रमित करने में लगाया होगा और आधा घंटा भरत जी ने उसे नीचे गिराकर वापस भेजने में लगाया होगा।

आने वाले 2 हफ़्तों तक इन 4 राशियों पर रहेगी सूर्य से लेकर शनि तक कि महादशा, ग्रह गोचर का पड़ेगा ऐसा अशुभ प्रभाव कि…? जानें उपाय!

Hanuman Flying Speed: महाबली हनुमान की तेज थी रफ्तार

महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान आज, गुरु-शुक्र करने जा रहे बड़ा बजलाव, बन रहा ऐसा योग ये राशियां हो जाएंगी मालामाल!

2 घंटे में की थी यात्रा

इसका मतलब यह है कि हनुमान जी के पास औषधि लाने के लिए सिर्फ़ 2 घंटे का समय था। हनुमान जी ने द्रोणगिरी पर्वत से हिमालय तक 5000 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ़ 2 घंटे में की थी। इस प्रकार हवा में उड़ने की उनकी गति 2500 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई होगी। द्रोणगिरी पर्वत से लंका तक संजीवनी बूटी लाने में हनुमान जी को करीब 2 घंटे लगे थे। द्रोणगिरी पर्वत उत्तराखंड के चमोली जिले में है। यह पर्वत जोशीमठ से करीब 50 किलोमीटर दूर नीति गांव में है।

सावधान! दुसरों से भुलकर भी न लें सलाह, वरना सड़क पर आ जाएंगे आप, इन मूलांक वालों को भारी पड़ सकता है आज का दिन

Tags:

Hanuman Flying Speed

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue