संबंधित खबरें
पितरों का होता है वास, भूलकर भी कभी न लगाए इस पेड़ को अपने घर के बाहर…कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक
मक्का से छीन ली नागरिकता फिर सात आसमानों की सैर…आखिर कैसे किया होगा पैगंबर मोहम्मद साहब ने मेराज का वो सफर तय?
किस हाथ में खुजली होने से जीवन में होती है धन की वर्षा? कैसे करें सही पहचान!
महाभारत में कौन था वो महागुनि योद्धा जिसकी परीक्षा लेने के लिए शिव जी को धरना पड़ा शिकारी का रूप, दी थी ऐसी चुनौती कि…?
कौन बना था महादेव और श्रीकृष्ण के बीच भयंकर युद्ध की वजह? कौन थी वो प्रबल स्त्री जिसने रुकवाया था ये महायुद्ध
सुंदरकांड का नाम कैसे पड़ा 'सुंदर'? हनुमान जी नहीं माता सीता से है खूबसूरत कनेक्शन
India news (इंडिया न्यूज़), Shani Dev: शास्त्रों के अनुसार शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। मन्यता है मनुष्य के अच्छे बुरे कर्म को शनि देव ही देते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुशार यदी शनि देव की राशि विगड़ जाय तो आपके जीवन में कई सारी परेशानियां आने लगेगी। आपके घर आर्थिक परेशानियों के साथ- साथ गृह कलेस भी शुरु हो जाएगा। वहीं शनि देव आप पर प्रसन्न है
तो आपको धन, नौकरी और व्यापार में उन्नति प्रदान करते हैं। ।साथ ही आपको सभी समस्याओं से मुक्ति भी दिलाते हैं।
शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित
शनिवार के दिन शनिदेव को समर्पित है। इस दिन शनिदेव की आराधना करने का विधान है। प्रातः स्नान कर शनिदेव की पूजा-आराधना करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। यदि आपके जीवन में कोई भी समस्याएं चल रही हैं तो कुछ उपाए है जिनसे आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं।
शनि मंत्र का जाप
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि मंत्रों का विशेष महत्त्व माना गया है. शनि मंत्रो का जाप करना अत्यंत लाभप्रद माना जाता है. अगर आपके जीवन में परेशानी आ रही है तो इन मंत्रों का जप कर आप भी शनिदेव की कृपा बनी रहेगी।
मंत्रः- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
मंत्रः- ॐ शं शनिश्चरायै नमः
हनुमान जी की आराधना
शनिवार को हनुमान जी का आराधना भी करनी चाहीए। यदि कोई व्यक्ति हनुमान जी की आराधना करता है तो उस पर शनिदेव की कृर्पा बनी रहती है। पुराणों में वर्णन मिलता है शनिदेव भी हनुमान जी के भक्त है। रामायण में वर्णन है की जब रावन ने शनिदेव को बंदी बनाया था,तो हनुमान जी ने ही उन्हें छोड़ाया था।
कुत्ते को भोजन कराए
पुराणों में भी कुत्ते पालने का वर्णन मिलता है। यदी आप शनिवार के दिन कुत्ते का सेवा करते है तो यह विशेष लाभकारी बताया गया है। मन्यता है कि शनिवार के दिन कुत्ता की सेवा करने वाले पर शनिदेव खुश रहते है। इस दिन कुत्ते को भोजन कराने का भी वर्णन मिलता है।
यह भी पढ़े।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.