संबंधित खबरें
किसी काम पर जानें से पहले अगर रास्ते में दिख जाए अर्थी, तो किस बात कि ओर देती है इशारा, जानें पूरा सच!
क्यों इस मंदिर में नहीं दे सकती एक भी औरत किसी भी चीज का दान, तहखाने वाली इस आरती का क्या है राज?
100 वर्षों के बाद बनने जा रहा, 4 ग्रहों संगम मिलकर बना रहा है ‘पताका योग’, इन राशियों पर पड़ेगा गहरा असर!
बनने जा रहा सूर्य-शनि का महासंयोग, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, खुलेंगे बंद भाग्य के द्वार!
दो ब्रेकअप के बाद टूट गए थे IITian Baba, गर्लफ्रेंड को ले कर किया खुलासा, ऐसे टूटा था दिल!
महाकुंभ में आए नागा साधु पवित्र गंगा का रखते है ख्याल, डुबकी लगाने से पहले करते हैं ये काम!
How To Make Temple Beautiful दीवाली आ रही है। दीवाली से कईं दिन पहले लोग घरों की सफाई करना शुरू कर देते हैं। शहर लाईटों से जगमगा उठते हैं। लोग अपने घरों व कार्यलयों को लाइट्स से सजाते हैं।
कई घरों में तो लोग मंदिरों को भी लाइट्स से सजाते हैं। जिससे घर चमक उठते हैं। बाजार में मंदिर को सजाने के लिए विशेष रूप से डिजाइनर लाइट्स आती हैं, जिनसे घर के मंदिर को खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।
दीवाली के पहले ही आपने बाजार में देखा होगा कि कई तरह की लाइट्स उपलब्ध होती हैं। बाजार में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इसमें दीये के शेप की लाइट्स, कशल वाली लाइट्स और मोमबत्ती वाली लाइट्स बहुत ही ज्यादा प्रचलित हैं। अगर आप उनसे मंदिर को सजांएगे तो वह बहुत ही सुंदर दिखेगा।
बाजार में लेयर वाली दीया लाइट्स भी खूब मिल जाएंगी। इसमें भी कई तरह की वैरायटी आती हैं। यह लाइट 1, 2,3,4 और 5 के खंड में आती हैं। बहुत सारे लोग जब यह लाइट लेते हैं तो केवल एक पीस ही लेते हैं, मगर इस तरह की लाइट को हमेशा जोड़े में लें और मंदिर के आगे दोनों ओर रख दें। इससे मंदिर बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है।
बाजार में आपको डिजाइनर रनिंग एलईडी लाइट्स का रोल भी मिल जाएगा। इस तरह की लाइट्स में आपको सिंगल कलर भी मिल जाएगा और मल्टी बेस्ट होगा कि आप मल्टी कलर वाली लाइट्स लें और डबल साइड से चिपकने वाले टेप की मदद से लाइट को मंदिर की आउट लाइन बनाते हुए चिपका दें।
अगर आपके मंदिर में डिजाइनर खंड वाला गुंबद बना हुआ है, तो इस तरह की लाइट को आप उसकी आउटलाइन में सजा सकती हैं।
कहा भी गया है कि अगर मंदिर में सफाई होगी तो मां लक्ष्मी वास करती हैं। और जहां मां लक्ष्मी वास करती हैं वहां सुख, समृद्धि अपने आप आ जाती हैं।
(How To Make Temple Beautiful)
Read Also : Buy these things for less Money on Dhanteras धनतेरस पर कम पैसों में खरीदें ये चीजें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.