Hindi News / Dharam / In The Maha Kumbh Something Happened During The Story Of Dhirendra Krishna Shastri That Even The Crowd Of Lakhs Was Stunned To See

महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के बीच हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लाखों की भीड़ भी रह गई दंग, अचानक आया एक लड़का और…? देखें वीडियो!

Dhirendra Krishna Shastri: महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के बीच हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लाखों की भीड़ भी रह गई दंग

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Dhirendra Krishna Shastri: बाबा बाघेश्वर किसी पहचान के मोहताज नहीं पूरे विश्व में बाबा के अनेकों भक्त है जो मात्र उनकी एक झलक पाने को हर पल बेताब रहते है। महाराज आये दिन देश और विदेशो में अपनी कथा के लिए आते-जाते रहते है जहाँ उनका मैन मोटिव सिर्फ लोगो तक भक्ति और धर्म के प्रति जागरूकता पहुंचना है। हाल ही में बाबा को साल के सबसे बड़े महाकुम्भ में भी देखा गया जहाँ उन्होंने अपनी कथा के माध्यम से वहां आएं सभी भक्तों का मन मोह लिया।

बाबा से मिलने ऐसा उतावला हुआ उनका ये भक्त

लेकिन आज हम जिस बारे में बात करेंगे वो है बाबा का एक ऐसा भक्त जो उनसे मिलने के लिए ऐसा उतावला हुआ कि उसने बीच कथा में ही बाबा संग कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख वहां आई लाखों की भीड़ भी दंग रह गई और तभी से इस वीडियो को आग की तरह फैलते हुए देखा जा रहा है। आइये जानते है क्या है वायरल वीडियो का पूरा सच….

किस नदी में स्नान करके स्त्री बन गए थे युधिष्ठिर-अर्जुन? कथा ऐसी कि खुद के ही कानों पर नहीं होगा यकीन!

Dhirendra Krishna Shastri: महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के बीच हुआ कुछ ऐसा जिसे देख लाखों की भीड़ भी रह गई दंग

पहली बार इस शख्स के कंधे पर सिर रखकर भावुक हुए Premanand Maharaj, Video में हाथ फैलाकर क्या मांग रहे?

क्या है सच?

जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच कथा में एक लड़का चीख-चिल्लाट करने लग जाता है इसी बीच बाबा उसे आगे आने के लिए कहते है। उतने में ही वह भागता-दौड़ता आता है जब बाबा के गार्ड्स उसे रोकते है तो बाबा उसे आने की अनुमति देते हुए स्टेज पर बुलाते है ऐसे में वो आता है और बाबा को बालाजी महाराज का प्रशाद देने लगता है फिर क्या बाबा की उसकी बात सुन हंसी छूट जाती है।

बता दे कि जब से ये वीडियो शेयर किया गया है तब से इसपर लोगो की प्रतिक्रियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही है साथ ही अबतक इसपर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके है।

कुरुक्षेत्र ही क्यों बना महाभारत का रणक्षेत्र? जब कृष्ण ने सुनी ये खौफनाक कहानी, तो ले लिया फैसला!

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

Baba BagheshwarDhirendra Krishna Shastri
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue