संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
India News (इंडिया न्यूज़), Pigeon Laying Eggs: वास्तु में ऐसी कई बातें बताई गई हैं जो आपके जीवन में खुशियां लाने में मदद करती हैं। जिसमें अगर आपके घर की हर वस्तु वास्तु के नियमों के अनुसार रखी जाए तो खुशियां बनी रहती हैं और वास्तु में कई चीजों और कई चीजों को अच्छा और बुरा भी माना जाता है। ये परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं। ऐसी ही कुछ मान्यताएं जानवरों से जुड़ी हैं। इन्हीं में से एक है कबूतर। वास्तु के मुताबिक घर में कबूतर का आना किसी के जीवन पर मिला-जुला असर डालता है और इसके कुछ वास्तु प्रभाव भी होते हैं।
घर में कबूतर का आना या अंडे देना आपके जीवन के लिए कुछ खास लाभ दे सकता है और इसके कई संकेत मिल सकते हैं। सुख-शांति का प्रतीक माने जाने वाले कबूतर को लेकर लोगों में लंबे समय से दो राय रही है। आइए जानते हैं कि अगर आपकी बालकनी में कबूतर अंडे दे तो इसका आपके जीवन पर क्या असर हो सकता है।
आमतौर पर माना जाता है कि घर में कबूतर का घोंसला होना अशुभ होता है। घर की बालकनी या छत पर घोंसला बनाने का मतलब है कि यह अपने साथ दुर्भाग्य लेकर आया है। ऐसे में इसे तुरंत हटा देना चाहिए, नहीं तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके साथ ही इसका असर घर में रहने वाले सदस्यों की तरक्की के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी पड़ता है। हालांकि, ऐसा कहना पूरी तरह से सही नहीं है और ज्योतिष की मानें तो आपकी बालकनी में कबूतर का घोंसला होना शुभ संकेत हो सकता है।
आनन-फानन में Ajay Devgn और Kajol के बेटे युग को ले जाना पड़ा अस्पताल, वीडियो आया सामने
बालकनी में कबूतर का अंडे देना शुभ है या अशुभ यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आगे अंडों का क्या होगा। अगर किसी कारणवश अंडा टूट जाता है तो आपके जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं और आर्थिक नुकसान की संभावना हो सकती है। अगर अंडे सही सलामत हैं और उसमें से बच्चे निकलते हैं तो यह आपको समृद्धि के संकेत देता है, ऐसे में आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.