Hindi News / Dharam / Is Premananda Maharaj Alive Or Dead What Happened That A Devotee Of Radha Rani Said Such A Big Thing

'प्रेमानंद महाराज जिंदा हैं कि मर गए'…ऐसा भी क्या हो गया जो इतनी बड़ी बात बोल गए राधा रानी के भक्त?

Premananda Maharaj: प्रेमानंद महाराज इस वीडियो में यह भी बताते हैं कि राधा रानी की शरण में आने के बाद ही उनके जीवन का उद्देश्य और अस्तित्व स्पष्ट हुआ।

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Premananda Maharaj: हाल ही में राधा रानी के परम भक्त प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि लोग यह नहीं जानते थे कि वह जिंदा हैं या मर गए। वीडियो में प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग के दौरान एक गहरे संदेश के साथ यह कहते हैं कि उनके जिंदा होने या न होने के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी, और यह बात 20 साल तक किसी के ध्यान में नहीं आई थी।

प्रेमानंद महाराज का यह संदेश वृंदावन में उनके पुनः प्रकट होने के बाद ही लोगों के सामने आया। इस घटना के बाद ही लोगों को यह अहसास हुआ कि प्रेमानंद महाराज जीवित हैं, और तब से उनका भक्तों के बीच पुनः प्रकट होना एक महत्वपूर्ण विषय बन गया।

Maa Durga mantra:चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में जरूर जपें ये 6 मंत्र, हर कष्ट और दोष होंगे समाप्त!

Premananda Maharaj: प्रेमानंद महाराज इस वीडियो में यह भी बताते हैं कि राधा रानी की शरण में आने के बाद ही उनके जीवन का उद्देश्य और अस्तित्व स्पष्ट हुआ।

2025 में होगी शुक्र-राहु की ऐसी युति, इन 3 राशियों की किस्मत का होगा पलट-फेर, नई नौकरी, आकस्मिक धन लाभ के योग से भरेंगे ये जातक

प्रेमानंद महाराज का जीवन संदेश

प्रेमानंद महाराज इस वीडियो में यह भी बताते हैं कि राधा रानी की शरण में आने के बाद ही उनके जीवन का उद्देश्य और अस्तित्व स्पष्ट हुआ। उनका मानना है कि ईश्वर के अलावा कोई भी व्यक्ति असल में आपका सगा नहीं होता। उनका संदेश यह है कि जीवन में हमें अपनी आत्मा और भगवान के प्रति श्रद्धा को सर्वोपरि रखना चाहिए, क्योंकि सच्चा साथ केवल ईश्वर का होता है।

7 दिसंबर से इन 3 राशियों के ऊपर फटेगा ज्वालामुखी, ग्रहों के सेनापति मंगल चलेंगे अपनी उल्टी चाल, संभलकर रखें हर एक कदम

यह वीडियो न केवल प्रेमानंद महाराज के जीवन के एक महत्वपूर्ण पहलू को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि ईश्वर के प्रति निष्ठा और भक्ति से जीवन का असली मार्ग और उद्देश्य स्पष्ट होता है। उनका यह संदेश भक्तों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करता है कि अगर हम ईश्वर के साथ अपने संबंध को सशक्त बनाएं, तो बाकी सभी चीज़ों का महत्व अपने आप कम हो जाता है।

आ रहा है तबाही की शुरुआत का वो भयानक साल…2025 की ये 5 भविष्यवाणियां कर देंगी आपका भी शरीर सुन्न

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsIndia newsindianewslatest india newsPaathKathayePremananda MaharajPremananda Maharaj alivePremananda Maharaj deadspritualSpritualitytoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue