होम / January Festivals 2024: आखिर कब से शुरू होगा पौष माह? जानें जनवरी 2024 के त्योहार और उनके डेट

January Festivals 2024: आखिर कब से शुरू होगा पौष माह? जानें जनवरी 2024 के त्योहार और उनके डेट

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : December 24, 2023, 1:35 am IST
January Festivals 2024: आखिर कब से शुरू होगा पौष माह? जानें जनवरी 2024 के त्योहार और उनके डेट

India News (इंडिया न्यूज), January Festivals 2024: मार्गशीर्ष मास यानी 2023 के बाद पौष माह से 2024 की शुरुआत हो जाएगी। इस महीने में पड़ने वाले सारे व्रत और त्योहार अगले साल 2024 में पड़ेंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का पहला महीना पौष माह होता है, इसे अंग्रजी कैलेंडर में जनवरी कहा जाता है। शास्त्रों के मुताबिक, यह महीना व्रत त्योहारों की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस दौरान कई मुख्य और बड़े त्योहार भी आते हैं।

बता दें कि, पौष मास में आने वाले त्योहार जिनमें संकट चौथ, मकर संक्रांति, पूर्णिमा, अमावस्या, पुत्रदा एकादशी और सफला एकादशी जैसे कई व्रत त्योहार बेहद ही खास हैं। तो चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको जनवरी पौष माह 2024 के सभी महत्वपूर्ण त्योहारों की तारीखों को बताएंगे।

  • 03 जनवरी- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी- इस दिन को भगवान श्री कृष्ण की मासिक जन्माष्टमी मनाई जाती है और पूरे विधि विधान के साथ उनकी आराधना की जाती है।
  • 04 जनवरी – कालाष्टमी- हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। कालाष्टमी के दिन कालभैरव की पूजा की जाती है।
  • 07 जनवरी -सफला एकादशी- एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। सफला एकादशी का व्रत रखकर पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को सफलता मिलती है।
  • 09 जनवरी – प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि- हर मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में दो बार प्रदोष व्रत पड़ते हैं, इसके साथ ही हर महीने मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाती है।
  • 11 जनवरी – पौष अमावस्या, दर्श अमावस्या- पौष माह की अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस पूरे महीने को छोटा पितृपक्ष भी कहा जाता है। अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण किया जाता है।
  • 14 जनवरी – लोहड़ी, विनायक चतुर्थी- पंजाब प्रांत के मुख्य पर्व में से एक लोहड़ी का पर्व बेहद ही खास रुप से मनाया जाता है। लोहड़ी मकर संक्रांति के एक दिन पहले पड़ता है।
  • 15 जनवरी – मकर संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल- मकर संक्रांति को कुछ जगहों पर खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं।
  • 17 जनवरी – गुरु गोविंद सिंह जयंती- वहीं, इस दिन सिखों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म हुआ था। यह त्योहार सिखों के प्रमुख त्योहारों में से एक है।
  • 18 जनवरी – शाकम्भरी उत्सवारम्भ- इस दिन मां दुर्गा के सौम्य अवतार माता शाकाम्भरी की विधि विधान से पूजा होती है और इस दिन को उत्सव की तरह मनाया जाता है।
  • 21 जनवरी- पौष पुत्रदा एकादशी- पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। यह दिन हिंदू धर्म में बहुत फलदायी माना जाता है।
  • 22 जनवरी – कूर्म द्वादशी- पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को कूर्म द्वादशी कहा जाता है। इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है।
  • 23 मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत- पौष माह का दूसरा प्रदोष व्रत 23 जनवरी को रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिवजी की पूजा की जाती है।
  • 25 जनवरी – शाकंभरी पौष पूर्णिमा (शाकंभरी जयंती)- पौष माह की पूर्णिमा को शाकंभरी जयंती मनाई जाती है। देवी शाकंभरी की याद में इस दिन उनकी पूजा की जाती है।
  • 29 जनवरी – सकट चौथ लंबोदय चतुर्थी (संकष्टी चतुर्थी)- हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। यह दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित होता है।

(January Festivals 2024)

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT