India News (इंडिया न्यूज़), Karj Mukti Mantra: श्री गणेश जी अराधना का विशेष दिन बुधवार का माना जाता है। शुभ कर्ता गणेश भगवान का वास अगर मन में रहता है तो उसके आसपास शुभता रहती है। मान्यता है कि श्री गणेश के साथ माता लक्ष्मी और विद्या की देवी का आशीर्वाद बना रहता है। श्री गणेश की पूजा- आराधना करने से साधक का जीवन में दूख और संताप कभी नहींं आता। आय में हमेशा वृद्धि होती है।
मालूम हो कि किसी भी ईश्वर की उपासना करने के लिए हर दिन खास है। लेकिन अगर आप बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करते है तो उनकी विशेष कृप्या आप पर बनी रहती है। गणेश जी के लिए भक्त इस दिन व्रत भी रखते है।