Categories: धर्म

Karva Chauth करवा चौथ, सबसे खास दिखने के लिए लंहगा करें ट्राई

इंडिया न्यूज : 

Karva Chauth : सुहाग का पर्व करवा चौथ कल मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है। करवा चौथ के व्रत पर महिलाएं सजने संवरने पर भी खूब ध्यान देती हैं और कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं।

शानदार ट्रेडिशनल लुक्स ( Karva Chauth)

लेकिन आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी अलग-अलग तरह के पैटर्न मौजूद हैं, जिन्हें देखकर महिलाएं अक्सर कंफ्यूज हो जाती हैं कि आखिर वो किस तरह का आउटफिट पहनें और कैसे सेलेब्स की तरह एक स्टनिंग लुक पाएं।ज्यादातर महिलाएं इस दिन महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं, खासकर न्यूली मौरिड।

अगर आपके मन में भी करवा चौथ के आउटफिट को लेकर सवाल हैं, तो हम आपको सेलेब्स के कुछ शानदार ट्रेडिशनल लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप इस करवा चौथ पर कैरी करके सबसे खास और अलग दिख सकती हैं।

लहंगा लुक करें ट्राई ( Karva Chauth)

आज कल कई महिलाएं साड़ी के बजाए लहंगा पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। अगर शादी के बाद आपका पहला करवा चौथ है और आप एक दुल्हन की तरह सजकर यादगार बनाना चाहती हैं तो इस तरह का ब्राइडल लुक कैरी कर सकती हैं। आप रेड लहंगा चोली को हैवी नेकलेस और मांग टीके के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

साथ ही प्लेन ब्लाउज के साथ प्रिंटेड लहंगा पहनकर लोगों की भीड़ में अलग दिख सकती हैं। लहंगे के साथ डिजाइनर दुपट्टा पहनकर अपनी लुक को ग्लैम टच दे सकती हैं। पहले करवाचौथ के लिए लहंगा-चोली सबसे बेस्ट आप्शन है। चाहें तो लहंगे के साथ मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज स्टिच करवाकर ट्रेडीशनल में भी फ्यूजन का तड़का लगा सकती हैं।

गाउन पहनकर दें स्टाइलिश टच ( Karva Chauth)

कई लड़कियां शादी से पहले भी अपने मंगेतर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। आप भी अगर उन्हीं में एक हैं और एक ट्रेंडी फैशनेबल लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप गाउन पहन सकती हैं।

गाउन आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट का फ्यूजन लुक देगा। इस तरह के आउटफिट को आप ट्रेंडी नेकपीस के साथ टीमअप कर सकती हैं। यूथ के बीच इस तरह के लुक काफी पॉपुलर हैं।

शरारा सूट ( Karva Chauth)

पुराने समय में करवा चौथ सिर्फ पंजाब में मनाया जाता था। इसलिए कई पंजाबी महिलाएं अभी भी करवा चौथ पर सूट पहनने की परंपरा निभाती हैं। अगर आप भी चाहे तो करवा चौथ पर एक सिंपल शरारा सूट पहन सकती हैं।

Read Also :Keep These Things In Mind दूध उबालते समय ध्यान रखें ये बातें

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, कई जगहों पर AQI ने पार किया 500 का आकड़ा, प्रदुषण को देखते हुए स्कूल बंद

Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…

50 mins ago

अगर आपको भी लेना है तलाक तो इस होटल की कर लें सैर, आखिर क्यों सिर्फ शादीशुदा कपल ही कर पाते हैं बुकिंग?

Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…

1 hour ago