होम / Karwa Chauth 2023: करवा चौथ की पूजा थाली में क्या रखना जरुरी, देखें सामग्री का पूरा लिस्ट

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ की पूजा थाली में क्या रखना जरुरी, देखें सामग्री का पूरा लिस्ट

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 27, 2023, 6:39 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Karwa Chauth 2023: शादी-शुदा औरतों के लिए करवा चौथ व्रत बहुत ही खास होता है। इस साल यह 1 नवंबर 2023, बुधवार मनाया जाएगा। करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के अखंड प्रेम, सम्मान और त्याग की चेतना का प्रतीक माना जाता है। यह व्रत दांपत्य जीवन में अपार खुशियां लेकर आता है। करवा चौथ के दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए सुबह से लेकर रात तक अन्न-जल का त्याग कर व्रत रहती हैं।

इस करवा चौथ व्रत में शाम को 16 श्रृंगार कर करवा माता की पूजा की जाती है और फिर रात में चंद्र को अर्घ्य देकर पति के हाथों जल को पिया जाता है। विवाहिता के लिए ये व्रत बहुत खास माना जाता है ऐसे में पूजा-व्रत के समय किसी चीज की कमी न हो इसलिए इसके लिए अभी से करवा चौथ व्रत की सामग्री जुटा लें।

कब है इस साल का करवा चौथ ?

बता दें कि इस साल करवा चौथ की पूजा का समय 1 नवंबर 2023 को, शाम 05.36 से लेकर शाम 06.54 तक है। आज व्रती को पूजा के लिए 1 घंटे 18 मिनट का समय मिलेगा। करवा चौथ का यह चांद रात 08.15 मिनट पर निकलेगा।

करवा चौथ की पूजा सामग्री

  • करवा चौथ की पूजा के लिए टोटीवाला करवा (मिट्‌टी या तांबे का ढक्कन वाला करवा) और कलश,रोली, मौली, अक्षत,
  • पान, कुमकुम, व्रत कथा की पुस्तक, दही, शक्कर का बूरा,चंदन, फूल, हल्दी, चावल, मिठाई
    देसी घी, इत्र, नारियल, अबीर, गुलाल, जनेऊ जोड़ा, शहद, दक्षिणा, कच्चा दूध।
  • इसके साथ ही छलनी, कपूर, गेहूं, बाती (रूई), करवा माता की तस्वीर, दीपक, अगरबत्ती, लकड़ी का आसन, हलुआ, आठ पूरियों की अठावरी।
  • सरगी – 16 श्रृंगार की सभी समाग्री, ड्रायफ्रूट्स, फल, मिष्ठान।
  • 16 श्रृंगार का सामान – कुमकुम, मेहंदी, महावर, सिंदूर, कंघा, चुनरी, बिंदी, चूड़ी, काजल, बिछुआ,काली पोतकरवा चौथ में करवा, छलनी, दीपक, सींक का महत्व।
  • करवा – करवा को गणपति का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं कि, करवे में लगी टोटी गणेश जी की सूंड मानी जाती है। करवा में जल भरकर पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने से मंगल कामनाएं पूर्ण होती है।
  • दीपक – बता दें कि, करवा चौथ व्रत के दिन स्त्रियां छलनी में दीपक रखकर चांद और फिर उसके बाद पति का चेहरा देखती है। शास्त्रों के मुताबिक दीपक जलाने से नकारात्मकता दूर होती है, एकाग्रता बढ़ती है।

क्या है कांस की सींक की मान्यता?

कांस की सींक को करवे की टोटी में डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मान्यता है कि यह सींक शक्ति का प्रदर्शन करती है। कथा के अनुसार, करवा के पति का पैर मगरमच्छ ने पकड़ लिया था तभी उसी समय उन्होंने अपनी शक्ति से इन्हीं सींकों का इस्तेमाल करके मगर को बांध दिया था और यमराज के पास पहुंच गयीं। उस समय चित्रगुप्त करवा माता के जीवन का लेखा जोखा देख रहे थे। तभी करवा ने सींकों से चित्रगुप्त के पन्नों से पति के प्रसंग को अलग कर दिया था और यम से पति के प्राणों की रक्षा की कामना की।

ये भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Shark Tank India में आने वाले कंटेस्टेंट हुए परेशान, खुद की वीडियो पर मिला नोटिस – Indianews
Lok Sabha Election:अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा का बयान, बताया पिछली हार का कारण-Indianews
Alia Bhatt के Met Gala लुक पर सास और भाभी ने किया रिएक्ट, कर डाला ऐसा कमेंट
Radhika Khera joins BJP: बीजेपी में शामिल हुई राधिका खेड़ा,कांग्रेस के नेताओं पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप-Indianews
Jharkhand: मोबाइल कवर की कीमत पुूछना ग्राहक पर पड़ा भारी, पत्नी के सामने दुकानदार ने की युवक से मारपीट-Indianews
Shekhar Suman Joins BJP: अभिनेता शेखर सुमन ने थामा बीजेपी का दामन, लड़ चुके हैं शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव-Indianews
IPL 2024: SRH को हराकर हार्दिक पंड्या का बयान आया सामने, सूर्यकुमार को लेकर कही ये बात-Indianews
ADVERTISEMENT