Karwa Chauth: जिन महिलाओं की सास नहीं है उन्हें किससे सरगी लेनी चाहिए, आइए जानें.
Karwa Chauth 2025 Sargi
इस व्रत की सबसे विशेष परंपराओं में से एक है ‘सरगी’ देने की प्रथा. मान्यता है कि व्रत का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए सास को बायना देना अत्यंत शुभ माना जाता है. लेकिन अगर किसी महिला की सास न हो या वह अब सुहागन न हों तो ऐसे में व्रत कैसे पूरा किया जाए? आइए जानते हैं परंपरा के अनुसार इसका समाधान.
करवा चौथ केवल एक व्रत ही नहीं बल्कि पति-पत्नी के अटूट प्रेम और पारिवारिक एकता का प्रतीक है. इस दिन सास को बायना देना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि कृतज्ञता और आशीर्वाद प्राप्त करने की एक सुंदर परंपरा है. सरगी में पारंपरिक रूप से फल, मिठाई, धन, वस्त्र और श्रृंगार का सामान शामिल किया जाता है. यह सास को समर्पित कर व्रत का शुभारंभ किया जाता है.
परंपरा के अनुसार, अगर सास सुहागन न हों तो सरगी से श्रृंगार का सामान हटा दिया जाता है और बाकी वस्तुएं श्रद्धा से अर्पित की जाती हैं. इससे व्रत की पूर्णता में कोई बाधा नहीं आती. धर्मशास्त्रों के अनुसार, भावना और श्रद्धा ही पूजा का वास्तविक आधार होती है.
1. जेठानी को सरगी लें: अगर परिवार में जेठानी हों, तो उन्हें सास के स्थान पर सरगी दिया जा सकता है.
2. परिवार की अन्य बुजुर्ग महिला: यदि जेठानी भी न हों, तो परिवार में किसी बुजुर्ग महिला को बायना देकर व्रत की विधि पूरी की जा सकती है.
3. पड़ोस की आदरणीय महिला: यदि परिवार में कोई न हो, तो पड़ोस में किसी आदरणीय और विवाहित बुजुर्ग महिला को बायना देना भी शुभ माना जाता है.
इस तरह बायना देने से व्रत की धार्मिकता बनी रहती है और पूजा में किसी प्रकार की कमी नहीं आती.
पूरा दिन बिना अन्न-जल ग्रहण किए रहने के बाद शाम को महिलाएं श्रृंगार कर पूजा स्थल को सजाती हैं. करवा चौथ की कथा सुनने के बाद चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य देकर पति के हाथों से जल पीकर व्रत का समापन किया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से पति को दीर्घायु और दांपत्य जीवन में सौभाग्य प्राप्त होता है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…