Diwali
Festivals in October Month: हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व होता है. हर त्योहार अपने साथ आस्था, भक्ति और खुशियों का संदेश लेकर आता है. अक्टूबर का महीना तो मानो उत्सवों की बहार ही लेकर आता है, जब करवा चौथ से लेकर धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा तक का सिलसिला लगातार चलता है. ये सभी पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि परिवार, प्रेम, समर्पण और समृद्धि के प्रतीक भी हैं. वर्ष 2025 में भी ये त्योहार शुभ योगों और खास तिथियों पर मनाए जाएंगे. आइए जानते हैं कि इस साल करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा कब हैं और इनका क्या महत्व है.
साल 2025 में करवा चौथ 10 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत सूर्योदय के बाद आरंभ होता है और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद खोला जाता है. यह पर्व पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है.
धनतेरस 18 अक्टूबर, शनिवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. यह दीपावली की शुरुआत का दिन माना जाता है. इस दिन लोग स्वर्ण, चांदी, बर्तन या नए वाहन खरीदकर अपने घर में समृद्धि और सौभाग्य का स्वागत करते हैं.
साल 2025 में मुख्य दिवाली 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी, जो कार्तिक अमावस्या की तिथि है. यह दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की स्मृति में मनाया जाता है. दीपों से घरों को सजाया जाता है, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है तथा नई शुरुआत का संकल्प लिया जाता है.
छठ पूजा 27 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी. यह चार दिवसीय पर्व सूर्य देव और छठी मैया की उपासना के लिए प्रसिद्ध है. भक्त नदियों और घाटों पर जाकर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. यह पर्व परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए किया जाता है.
इन चारों पर्वों की तिथियां पहले से जान लेना आवश्यक है ताकि पूजा की तैयारियां, यात्रा और पारिवारिक आयोजन समय पर किए जा सकें. अक्टूबर का महीना वाकई उत्सवों की उजली छटा से भरा रहेगा.
Today panchang 26 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025,शुक्रवार का दिन पौष माह के शुक्ल…
Aaj ka Love Rashifal 26 December 2025: प्यार और रोमांस के मामले में शुक्रवार (26…
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…