Katha Vachak Nidhi Saraswat Wedding: अलीगढ़ की बेहद मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत आज पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) के बेटे चिराग उपाध्याय (Chirag Veer Upadhyay) से शादी कर रही है. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे सोशल मीडिया पर खुश की लहर दौड़ गई.
Katha Vachak Nidhi Saraswat Wedding
Katha Vachak Nidhi Saraswat Wedding: यूपी के अलीगढ़ की बेहद मशहूर कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत निधि सारस्वत आज 9 दिसंबर के दिन BJP नेता चिरा विर उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है, यह खबर सामने आने का बाद पूरे सोशल मीडिया पर खुश की लहर दौड़ उठी है. लोगों इस शादी को लेकर बेहद खुश है और निधि सारस्वत के भजन प्रेमी उन्हें उनकी शादी के लिए बधाइयां दे रहे हैं. आइये जानते हैं कैसे हुई निधि सारस्वत और चिरा विर उपाध्याय की मुलाकात
कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जाता है कि निधि सारस्वत और चिराग उपाध्याय की मुलाकात एक ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में हुई थी और दोनों के बीच साल 2020 में जान-पहचान बड़ी थी. निधि सारस्वत (Nidhi Saraswat) और चिराग उपाध्याय (Chirag Veer Upadhyay) का झुकाव आध्यात्म की ओर था इसलिए दोनों एक दूसरे के करीब आए और एक दूसरे समझने की कोशिश की. अब दोनों विवाह करने जा रहे हैं. दोनों की शादी से फैंस बेहद खुश है और जमकर सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत और BJP नेता चिरा विर उपाध्याय (Chirag Veer Upadhyay) की शादी आज 9 दिसंबर के दिन गाजियाबाद के नायाब वेदांता फार्म्स में होगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह देखना बेहद अद्भुत होगी कि कथावाचक निधि सारस्वत निधि दुल्हन बनने के बाद कितनी खूबसूरत लगने वाली है, फैंस उनके इस लुक को देखने का बेहद बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि निधि सारस्वत और चिरागवीर उपाध्याय के विवाह में धार्मिक जगत के कई दिग्गज संत, कथावाचक, भजन गायक, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक हस्तियां भी शामिल भी होने वाली है.
Vaishno Devi Yatra Closed: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सचिन कुमार…
PNG Price: आज नए साल के मौके पर दिल्ली-NCR में PNG की कीमते कम कर…
Today panchang 1 January 2026: आज 1 जनवरी 2026, गुरुवार का दिन पौष माह के…
Nine Girls Powerful Mahashakti Dance Performance: कलियुग में साक्षात महाशक्ति का अद्भुत रूप उस वक्त…
Mahira Sharma Saree Look: टीवी और पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)…
Happy New Year Shayari 2026:अगर आप भी अपने खास लोगों को दिल से नए साल…