Hindi News / Dharam / Keeping Cowrie After Diwali Puja Has Special Significance

दिवाली पूजा के बाद कौड़ी रखने का है विशेष महत्व, मां लक्ष्मी नोटों से भर देंगी तिजोरी

Diwali Puja 2022: आज देश भर में दिवाली काफी धूमधाम से मनाई जा रही है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने का विधि विधान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है, लेकिन अधिकतर राज्यों में पूजा करने के दौरान काम में ली जाने वाली पूजन वस्तुएं लगभग एक ही होती हैं। बता दें […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Diwali Puja 2022: आज देश भर में दिवाली काफी धूमधाम से मनाई जा रही है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने का विधि विधान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है, लेकिन अधिकतर राज्यों में पूजा करने के दौरान काम में ली जाने वाली पूजन वस्तुएं लगभग एक ही होती हैं। बता दें कि पूजा-पाठ के पीछे अनेक धार्मिक मान्यताएं भी शामिल हैं। इनमें सबसे अहम है, लक्ष्मी आगमन यानि तिजोरी में पैसा बरकरार रखने के लिए कौड़ी रखना है।

आपको बता दें, ये मान्यता है कि तिजोरी में पूजा करने के बाद विशेष तरीके से कौड़ी रखी जाए तो घर में लक्ष्मी के रूप में धन जरूर आता है।

कुंडली में जब शनि हो कमजोर और भूल से भी भूलकर नहीं करने चाहिए उस व्यक्ति को ये 7 काम, आखिरी वाला तो बन सकता है आपकी जान का दुश्मन भी!

Diwali Puja 2022.

पीले रंग की कौड़ी का विधान

पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के अनुसार दिवाली पर पीले रंग की कौड़ी का बहुत महत्व है, जो दुर्लभ भी मानी जाती है। धार्मिक मान्यताएं हैं कि लक्ष्मी पूजन के बाद या फिर लक्ष्मी पूजन से दो दिन पहले धनतेरस पर पूजा पाठ के बाद इस कौड़ी को लाल रंग के कपडे में रखकर तिजोरी में रखी माता की फोटो के पास रखा जाए तो तिजोरी कभी खाली नहीं रहती। शर्त यही है कि आप अच्छे काम से धन संचय करें। चतुर्वेदी के अनुसार कौड़ी को तिजोरी में रखने से पहले अगर लगातार पांच दिनों तक चलने वाली दिवाली और अन्य पूजन में रखा जाए तो वह और भी शुभ फल देती हैं।

ये वस्तुएं भी रखें कौड़ी के साथ तो हो जाएंगे वारे न्यारे

पंडित संतोष शर्मा ने बताया कि पीले रंग की कौड़ी सबसे जरूरी है। उसके साथ हल्दी की पांच गांठे, हल्दी काली हो तो बहुत ही अच्छा हो। इसे भी कौड़ी के पास ही रखें। सुपारी और चावल भी वहां रखे रहें। लाल रंग के कपडे में ये सभी सामग्री रखी जाए तो और ज्यादा फल मिलता है।

इसके अलावा 11 या 21 रुपए जो पूजा पाठ में रखे हों उन रुपयों को भी कौड़ी के साथ रखा जाए। अगर ये चांदी के कलदार हों और इन पर माता लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान गणेश गुदे हों तो इन सिक्कों का अलग ही महत्व होता है। बस पूजा पाठ के दौरान पूरी श्रृद्धा और भक्ति रखना जरूरी है। मन में छल कपट नहीं हो तो लक्ष्मी मां का आर्शीवाद जरूर मिलता है।

Tags:

DiwaliDiwali 2022diwali pujaदिवाली
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue