Live
Search
Home > धर्म > लंबाई 8, ऊंचाई 3 फीट और वजन 286 किलो…कोदंड धनुष की और क्या-क्या खासियत हैं? जानते ही अपने आप झुक जाएगा शिश

लंबाई 8, ऊंचाई 3 फीट और वजन 286 किलो…कोदंड धनुष की और क्या-क्या खासियत हैं? जानते ही अपने आप झुक जाएगा शिश

Kodand Dhanush: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर यानी 22 जनवरी, 2026 को पंचधातु से निर्मित 286 किलो वजनी कोदंड धनुष पहुंचेगा. जो अलग-अलग शहरोें की यात्रा करते हुए आज भुवनेश्वर पहुंचा.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 18, 2026 22:50:16 IST

Mobile Ads 1x1

Kodand Dhanush: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर ओडिशा से एक बेहद खास और ऐतिहासिक भेंट अर्पित की जा रही है. राउरकेला से निकला पंचधातु का विशाल कोदंड धनुष अपनी श्रद्धा-यात्रा पर आगे बढ़ते हुए आज भुवनेश्वर पहुंच गया है. यह यात्रा रामभक्ति, राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना को एक साथ जोड़ती है.

यह दिव्य धनुष सनातन जागरण मंच की ओर से भेंट किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, धनुष 2 जनवरी को राउरकेला के हनुमान वाटिका से रवाना हुआ था. इसकी लंबाई 8 फीट, ऊंचाई 3 फीट और कुल वजन 286 किलोग्राम है, जो इसे अपने-आप में अद्भुत बनाता है.

धनुष को पंचधातु से किया गया तैयार (Kodand Dhanush was made from five metals)

धनुष को पंचधातु से तैयार किया गया है, जिसमें 1 किलो सोना, 2.5 किलो चांदी, तांबा, जिंक और लोहा शामिल हैं. इसे तमिलनाडु के कांचीपुरम में विशेष कारीगरी के साथ बनाया गया है, जहां महीनों की मेहनत से इसे यह भव्य रूप दिया गया. इस पावन यात्रा के दौरान धनुष को ओडिशा के सभी 30 जिलों में ले जाया जा रहा है, ताकि आम श्रद्धालु इसके दर्शन कर सकें. इसी क्रम में धनुष आज भुवनेश्वर पहुंचा है, जहां भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है. आज भुवनेश्वर के राम मंदिर में धनुष की विशेष पूजा हुई और शोभायात्रा निकाली गई.

Vasant Panchami 2026: वसंत पंचमी कब? किस मुहूर्त में करें मां सरस्वती की पूजा, नोट करें तारीख, शुभ योग और महत्व

सोमवार को पुरी जाएगा धनुष (Kodand Dhanush will go to Puri on Monday)

भुवनेश्वर के बाद सोमवार को धनुष पुरी जाएगा. वहां इसे श्री जगन्नाथ मंदिर ले जाकर प्रभु जगन्नाथ के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजा के बाद यह धनुष अयोध्या यात्रा की ओर अग्रसर होगा.पुरी से निकलने के बाद यह भव्य कोदंड धनुष 22 जनवरी को शोभायात्रा के साथ अयोध्या पहुंचेगा. वहां पहुंचकर इसे विधिवत रूप से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा.

Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर व्रत टूट जाए तो क्या होगा? दोष मुक्ति के लिए क्या करें,  पंडितजी से जानें

MORE NEWS

 

Home > धर्म > लंबाई 8, ऊंचाई 3 फीट और वजन 286 किलो…कोदंड धनुष की और क्या-क्या खासियत हैं? जानते ही अपने आप झुक जाएगा शिश

Archives

More News