संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि को आज मिलेगा कार्यक्षेत्र में नया अवसर, तो वही 4 जातकों को रहना होगा सावधान, जानें आज का राशिफल
5 रानियां होने के बाद भी क्यों रावण सोता था हर रात अकेला? खुद हनुमान जी ने देखा था दशानन का ऐसा हाल!
धरती पर इस जगह से शुरू होगी प्रलय, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी दुनिया, एक नए बाबा ने की भयानक भविष्यवाणी
अघोरी के सामने जब बोल पड़ता हैं मुर्दा, कैसी होती है वो भयानक तंत्र सिद्धि जिसके आगे नहीं टिक…?
Ramayan में गुमनाम रहीं ये 3 बहनें…इतनी पावरफुल कि हैरान कर देंगे किस्से
भारत का वो इकलौता राजा जो करता था हर 5 साल में अपनी संपत्ति दान, ऐसा क्या था प्रयागराज के कुंभ में उसके लिए खास?
इंडिया न्यूज।
By offering Arghya to the Sun by mixing 5 things luck shines, know: रोजाना सूर्य को अर्घ्य देने वालों के लिए ओर भी नई बात ये कि सूर्य पूजा में पांच चीजों को शामिल करने से भाग्य ओर अधिक चमकता है।
(Offering Arghya)सनातन धर्म में सूर्य की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। अधिकांश लोग प्रतिदिन सुबह सूर्य उपासना में सूर्य को अर्घ्य अर्पित अवश्य करते हैं। (Sun)इसके साथ ही यदि अर्घ्य के जल में पुष्प अक्षत रोली मिश्री और हल्दी का प्रयोग किया जाए तो लाभ मिलता है।
धरती पर यदि जीवन का संचालन है तो उसका एक कारण सूर्य का प्रकाश भी है। (shines) इसलिये सूर्य को साक्षात देव मानकर पूजन किया जाता है। सूर्य देव को अर्घ्य देने की परंपरा वैदिक काल से चली आ रही है।
रामायण का काल हो या महाभारत का काल, हर युग में सूर्य पूजन की महिमा बताई गई है। इसी परंपरा का निर्वाहन करने के लिए आज भी ज्यादातर लोग सुबह पूजा पाठ करने के बाद सूर्य को अर्घ्य देते हैं। (5 things) मान्यताओं के अनुसार प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देने से रोगों का नाश होता है और स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि होती है।
सनातन धर्म में देवी देवता की पूजा में पुष्प के प्रयोग का भी बहुत महत्व है। सूर्य देवता को जल अर्पित करते समय जल के पात्र में पुष्प होने चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देवता के आशीर्वाद से आपकी सभी कार्य संपन्न होंगे।
हिंदू धर्म में अक्षत को बहुत पवित्र माना गया है। देवी-देवता की पूजा और किसी भी शुभ काम में अक्षत का प्रयोग किया जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जल में चावल डालकर सूर्य को अर्घ्य देना बहुत शुभ होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
जल में रोली डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य दोष दूर होता है और स्वास्थ्य बेहतर रहता है। माना जाता है कि रोली का लाल रंग हमें सूर्य की किरणों से जोड़ता है और इससे शरीर में रक्त संचार बढ़ता है।
सनातन धर्म में हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है। विवाह से पहले भी वर या कन्या को हल्दी लगाई जाती है। जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य देने से विवाह के योग बनते हैं।
भगवान के भोग में मिश्री का प्रयोग किया जाता है। माना जाता है प्रसाद में मिश्री चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं। सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में मिश्री डालकर जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देवता की कृपा बनी रहती है। By offering Arghya to the Sun by mixing 5 things luck shines, know
READ MORE:Benefits Of Triphala घर पर आप भी बना सकती हैं त्रिफला चूर्ण, जानिए कैसे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.