Magh Mela 2026: 2026 में माघ मेले की शुरूवात 3 जनवरी से शुरू होगी. 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा होगी, इसी दिन पौष पूर्णिमा का स्नान किया जाएगा.
Magh Mela 2026
Magh Mela 2026: हिंदू धर्म में माघ मेले का खास महत्व है. हर साल माघ महीने में प्रयागराज में एक मशहूर मेला लगता है, जिसे माघ मेले के नाम से जाना जाता है. इस दौरान, देश-विदेश से लाखों लोग छह मुख्य स्नान तिथियों पर प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगाते हैं. यह सनातनी भक्तों के धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मेलजोल का समय होता है, जिसमें न केवल संत और गृहस्थ बल्कि आम भक्त भी शामिल होते हैं.
ऐसा माना जाता है कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पवित्र स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा.
वैदिक कैलेंडर के अनुसार, पौष पूर्णिमा की तारीख 2 जनवरी, 2026 को शाम 6:54 बजे शुरू होगी और अगले दिन, 3 जनवरी को दोपहर 3:32 बजे तक रहेगी. इसलिए, उगती तारीख के आधार पर, पौष पूर्णिमा का स्नान समारोह 3 जनवरी, 2026 को होगा. इसलिए, माघ मेला (Magh Mela)नए साल 2026 में रविवार, 3 जनवरी को शुरू होगा
माघ महीने में दान और स्नान का खास महत्व है. शास्त्रों के अनुसार, माघ महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और अनंत पुण्य मिलता है. इसीलिए, हर साल मकर संक्रांति से लेकर पूरे माघ महीने में अनगिनत भक्त संगम पर स्नान, पूजा और साधना करने आते हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…