<
Categories: धर्म

Magh Purnima 2026: 1 या 2 फरवरी,माघ पूर्णिमा को लेकर कन्फ्यूजन खत्म, जानिए सही तारीख,स्नान-दान और मुहूर्त का समय

Magh Purnima 2026: इस बार पूर्णिमा की तिथि दो दिन पड़ने के वजह से लोगो के मन में माघ पूर्णिमा को लेकर भ्रम बना हुआ है.चलिए जानते है आखिर कब है, माघ पूर्णिमा और कब है स्नान-दान का शुभ समय.

Magh Purnima 2026: माघ पूर्णिमा को लेकर इस बार लोगों के मन में काफी भ्रम बना हुआ है. कोई इसे 1 फरवरी बता रहा है तो कोई 2 फरवरी को पूर्णिमा का व्रत रखने की बात कर रहा है. वजह है पंचांग में दी गई पूर्णिमा तिथि का दो दिन . ऐसे में सवाल उठना भी सही है कि माघ पूर्णिमा का स्नान-दान आखिर किस दिन करना शुभ रहेगा? आइए पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं के आधार पर इसका साफ जवाब जानते हैं.

माघ पूर्णिमा 2026 की सही तिथि क्या है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 1 फरवरी को सुबह 5 बजकर 52 मिनट से हो रही है, जबकि इसका समापन 2 फरवरी की सुबह 3 बजकर 38 मिनट पर होगा.चूंकि पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ दिन में हो रहा है और उदया तिथि भी 1 फरवरी को ही पड़ रही है, इसलिए माघ पूर्णिमा का व्रत, स्नान और दान 1 फरवरी को ही करना शास्त्रसम्मत माना गया है.

माघ पूर्णिमा 2026 स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का सबसे उत्तम समय ब्रह्म मुहूर्त माना जाता है.

  • 1 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त का समय
  • सुबह 5:24 बजे से 6:17 बजे तक

इस अवधि में स्नान और दान करने से विशेष पुण्य, मानसिक शांति और इच्छाओं की पूर्ति का फल मिलता है.

माघ पूर्णिमा पर कैसे करें पूजा?

माघ पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. यदि किसी कारणवश नदी या संगम में स्नान संभव न हो, तो स्नान के जल में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान करें.

इसके बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें.

  • पीले फूल
  • तुलसी दल
  • दीपक
  • विष्णु सहस्रनाम का पाठ

इन सभी को पूजा में शामिल करना अत्यंत शुभ माना गया है. अंत में आरती कर प्रभु से अपने जाने-अनजाने दोषों के लिए क्षमा प्रार्थना करें.

माघ पूर्णिमा का धार्मिक महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन देवताओं का पृथ्वी पर आगमन होता है और वे पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. यही कारण है कि इस दिन गंगा, यमुना और संगम जैसे तीर्थस्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं.इसी दिन माघ मास में चलने वाले कल्पवास का भी समापन होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धा और नियम से किया गया स्नान-दान सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक फलदायी होता है.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Recent Posts

10 छक्के 6 चौके…ईशान किशन ने सिर्फ 42 गेंदों में ठोक डाला शतक, जमकर हुई कीवी गेंदबाजों की धुनाई

Ishan Kishan Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में ईशान किशन ने 42 गेंदों…

Last Updated: January 31, 2026 21:01:33 IST

Haier 4 Door Refrigerator: भारत में लॉन्च हुआ 4 दरवाजे वाला रेफ्रिजरेटर, जानें कितनी है कीमत?

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली कंपनी हायर (Haier) ने अपना नया रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर दिया है.…

Last Updated: January 31, 2026 19:56:35 IST

बिना मेहनत के कैसे दिखें आकर्षक? इन स्टाइल को अपनाकर लोगों का अपनी तरफ ऐसे खींचे ध्यान

अगर आप भी बिना मेहनत (Without Hardwork) के आकर्षक दिखना चाहते हैं तो यह खबर…

Last Updated: January 31, 2026 19:46:33 IST

बिना मेहनत के कैसे दिखें आकर्षक? इन स्टाइल को अपनाकर लोगों का अपनी तरफ ऐसे खींचे ध्यान

अगर आप भी बिना मेहनत (Without Hardwork) के आकर्षक दिखना चाहते हैं तो यह खबर…

Last Updated: January 31, 2026 19:46:02 IST