शनि की ढैय्या इन 2 राशियों की डुबो कर रख देगी लुटिया…इन 5 उपायों को आज ही से कर दे शुरू नहीं तो छा जाएगा जिंदगी में अकाल!
शनि-राहु बनाएंगे पिशाच योग…2025 में नहीं छोड़ेंगे इन 3 राशियों का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर, जानें नाम?
रात में इस समय पर सोना और सुबह इस समय पर उठ जाना बदलकर रख देगा आपका जीवन, जान लें सोने का सही तरीका तक?
जिस राहु के प्रकोप से मौत तक आ जाती है सामने, उसी की हालत खराब कर देते है ये भगवान, इनके उपाय से मात्र 3 दिन में शांत हो जाती है राहु की महादशा
निर्वस्त्र रहते हैं नागा साधु, जानिए क्या है महिला नागा साधुओं में कपडे को लेकर नियम?
आखिर क्या रही वजह जो गांधारी ने अपने जवान पुत्र अपने जवान पुत्र निर्वस्त्र ही बुला लिया था अपने समीप? रहस्य जान हील जाएंगे आप!
India News (इंडिया न्यूज़), Arunachaleshwar Mahadev: भगवान भोलेनाथ की आराधना कर किसी भी दुख को दूर करके सुख की प्राप्ति की जा सकती है। वही भगवान की मूर्ति से ज्यादा उनके लिंग की पूजा करने का महत्व माना जाता है और कई लोगों के मन में यह सवाल भी उत्पन्न होता है की सबसे पहली शिवलिंग कहां उत्पन्न हुआ था।
अरुणाचल प्रदेश में अन्नामलाई पर्वत पर मौजूद तमिलनाडु में स्थित यह पर्वत के पास भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है। जिसको अरुणाचलेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर के पास पर्वत पर नवंबर से दिसंबर के बीच त्यौहार मनाया जाता है। जिसे कार्तिगई दीपम के नाम से जाना जाता है।
Career Rashifal: इन राशियों पर होगी सुनहरी बारिश, खुद चलकर आएगा पैसा
इसके साथ ही बता दें की इस मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्तजन पहुंचते हैं। इस दिन पर्वत की शिखा पर घी का एक अग्नि पूंज जलाया जाता है। जो सिर्फ के अग्नि स्तंभ का प्रतीक होता है। इस खास अवसर और महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने और उसे दिव्या ज्योति को देखने आते हैं।
बता दे कि अरुणाचलेश्वर मंदिर के आसपास 8 दिशाओं में 8 शिवलिंग स्थापित है। जो अलग-अलग नाम से जाने जाते हैं। वही यह सभी शिवलिंग अलग राशि का प्रतीक है। इंद्रलिंगम का संबंध वृष राशि से है। अग्नि लिंगम का संबंध सिंह राशि से, यम लिंगम का संबंध वृश्चिक राशि से, नैऋत्य लिंगम का संबंध मेष राशि से, वरुण लिंगम का संबंध मकर और कुंभ राशि से, वायु लिंगम का संबंध कर्क राशि से, कुबेर लिंगम का संबंध धनु और मीन राशि से, वही ईशान लिंगम का संबंध मिथुन और कन्या राशि से। ऐसे में लोग अपनी राशि के अनुसार ही ग्रहों के दोष दूर करने के लिए इन शिवलिंगों की खास पूजा करते हैं।
भारत में क्यों लगातार बढ़ रहा Lung Cancer? इस कारण से धूम्रपान न करने वालों को हो रहा कैंसर
वही इस खास मंदिर से जुड़ी मान्यता के बारे में बताया तो हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार। एक बार कैलाश पर्वत पर माता पार्वती ने खेल-खेल में अपने हाथों से शिवजी की आंखें बंद कर दी थी। जिस वजह से उसे समय ब्रह्मांड में अंधकार छा गया था। कई सालों तक पूरे विश्व में अंधकार रहा, उसके बाद माता पार्वती के साथ अन्य देवताओं ने मिलकर तपस्या की तब जाकर शिवजी अग्नि पूजा के रूप में अनामलाई पर्वत के इस शिखर पर प्रकट हुए थे। जिसको अब अरुणाचलेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। उसे दौरान शिव जी ने माता पार्वती के शरीर में विनय किया था और अर्द्धनारीश्वर बन गए थे। वही बता दे की अर्द्धनारीश्वर का मंदिर इसी पर्वत पर मौजूद है।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
James Anderson: जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा! 21 साल मे बनाए ये बेबाक रिकॉर्ड्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.