ADVERTISEMENT
होम / धर्म / Masik Kalashtami 2024: अगर जीवन में दुखों को करना चाहते हैं दूर, कालाष्टमी पर इन मंत्रों का करें जाप- Indianews

Masik Kalashtami 2024: अगर जीवन में दुखों को करना चाहते हैं दूर, कालाष्टमी पर इन मंत्रों का करें जाप- Indianews

BY: Mahendra Pratap Singh • LAST UPDATED : April 27, 2024, 10:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Masik Kalashtami 2024: अगर जीवन में दुखों को करना चाहते हैं दूर, कालाष्टमी पर इन मंत्रों का करें जाप- Indianews

Masik Kalashtami 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Masik Kalashtami 2024: मासिक कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के रूद्र अवतार काल भैरव की पूजा की जाती है। इसके अलावा सुख-शांति के लिए भी व्रत रखा जाता है। कालाष्टमी का त्योहार हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार कालाष्टमी 01 मई को है. मान्यता है कि इस दिन काल भैरव की पूजा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। साथ ही जीवन के दुखों और परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है। अगर आप काल भैरव की कृपा पाना चाहते हैं तो कालाष्टमी के दिन पूजा के दौरान समय और राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप करें। मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से पूजा सफल होती है और काल भैरव प्रसन्न होते हैं।

Swapna Shastra: सपने में अगर छिपकली या सांप दिखे तो क्या है इसके मायने, क्या कहाता है स्वप्न शास्त्र?- Indianews

अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप करें

1.मेष राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं क्षत्रिय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

2. वृषभ राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं सिद्धाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

3.मिथुन राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं सिद्धिसेवितै नम:’ मंत्र का 51 बार जाप करना चाहिए।

4.कर्क राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं कंकलाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

5. सिंह राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं काला-कष्ठा-तनवे नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

6.कन्या राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं शमशानवासिने नम:’ मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

7.तुला राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं पिंगललोचनाय नम:’ मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

8.वृश्चिक राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं क्षेत्रपालाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

9.धनु राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं जगत-रक्षा-कराय नम:’ मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

10.मकर राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं योगिनीपतये नम:’ मंत्र का 5 माला जाप करना चाहिए।

11.कुंभ राशि के जातकों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं कालय नम:’ मंत्र का 5 माला जाप करना चाहिए।

12.मीन राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन ‘ओम ह्रीं कपालमालिने नम:’ मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

Vastu Shastra: घर में भूल कर भी ना रखे ये सामान, हो जायेंगे कंगाल – Indianews

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT