संबंधित खबरें
महाकुंभ में पहुंचे ऐसे बाबा जिन्हे देखकर लोगों के उड़े होश, कांटों पर…तपस्या का हुआ ऐसा वीडियो वायरल!
इन लोगों को भूलकर भी कभी न बुलाएं अपने घर, जिंदगीभर करेंगे अपनी इस एक गलती का पछतावा
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…?
महाभारत में कैसे आखिर इस रानी को हुए मरे वे राजा से 7 बेटे…हर एक कि कहानी दूसरे से उतनी ही विचित्र?
'बेटे ने मेरा नंबर ब्लॉक…', IITian बाबा के राज से खुद उनके पिता ने उठाया पर्दा, सुनकर आप भी रह जाएंगे सन्न
नागा साधु बनने के बाद होता है उनका गोत्र, त्याग के बाद भी क्यों होता है ऐसा भगवान शिव से जुड़ा है कनेक्शन!
India News (इंडिया न्यूज), Maha kumbh 2025: महाकुंभ, जो भारत में आस्था और पवित्रता का सबसे बड़ा पर्व है, प्रयागराज में महाशिवरात्रि तक आयोजित किया जा रहा है। देशभर से हजारों साधु-संत, नागा बाबा, और भक्तजन इस महापर्व में शामिल होते हैं। इस भीड़ में जहां आईआईटियन बाबा और मस्कुलर बाबा जैसे विशिष्ट संत चर्चा का विषय बने हुए हैं, वहीं नकली साधुओं की मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए हैं।
View this post on Instagram
भारत में अक्सर ऐसे लोग देखे जाते हैं जो साधु का वेश धारण कर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। इनके लिए साधु बनना न तो आध्यात्मिक साधना है और न ही धर्म से जुड़ा हुआ, बल्कि यह सिर्फ एक धंधा बन गया है। महाकुंभ की भीड़ में भी ऐसे कई नकली साधु घूम रहे हैं, जो भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास करते हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक नकली साधु को असली अघोरियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस नकली साधु ने काले कपड़े पहन रखे थे, माथे पर चंदन का टीका और गले में कई मालाएं डाली हुई थीं। वह महाकुंभ की भीड़ में लोगों से पैसे मांग रहा था। लेकिन अघोरियों ने उसकी असलियत तुरंत पहचान ली।
अघोरियों ने पहले नकली साधु के गले से सभी मालाएं और ताबीज हटवाए। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई। अपनी गलती स्वीकारते हुए उसने बताया कि वह अपनी परिवार की परवरिश के लिए ऐसा कर रहा था।
जब अघोरियों ने उससे उसके कपड़े उतरवाए, तो यह खुलासा हुआ कि वह मुस्लिम था। शख्स ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। संतों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इस घटना ने महाकुंभ में नकली साधुओं की मौजूदगी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर आते हैं। ऐसे में नकली साधुओं का होना न केवल धर्म और आस्था का अपमान है, बल्कि यह भोले-भाले भक्तों के साथ धोखाधड़ी भी है। आयोजकों और श्रद्धालुओं से अपील है कि वे साधुओं की सच्चाई को जांचने-परखने के बाद ही उन्हें दान दें।
महाकुंभ जैसे पर्व में आस्था का विशेष महत्व है। ऐसे में नकली साधुओं की मौजूदगी इस पर्व की पवित्रता पर सवाल खड़े करती है। अघोरियों ने नकली साधु का पर्दाफाश करके यह संदेश दिया है कि धर्म और साधना के नाम पर ठगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को चाहिए कि वे अपनी आस्था के साथ-साथ सतर्कता भी बनाए रखें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.