Hindi News / Dharam / Naga Sadhu Came To Door Never Do This What Is Ritual Of 7 Houses

आपके दरवाजे आ जाएं नागा साधु तो कभी ना करें ये काम, क्या होती है 7 घरों की क्रिया? कहीं घोर पाप ना हो जाए

Naga Sadhu: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हजारों नागा साधु पहुंचे हैं। नागा साधु भारतीय हिंदू धर्म में एक विशेष प्रकार के साधु हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Naga Sadhu: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हजारों नागा साधु पहुंचे हैं। नागा साधु भारतीय हिंदू धर्म में एक विशेष प्रकार के साधु हैं, जो आमतौर पर बेहद तपस्वी और योगी होते हैं। इन्हें “नागा” इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये साधु अक्सर अपने शरीर पर भस्म लगाते हैं और नग्न रहते हैं। इनका जीवन गहन साधना, तपस्या और ध्यान पर आधारित होता है।

लिखी गई हैं किताबें

नागा साधुओं का मुख्य उद्देश्य आत्मज्ञान और मोक्ष प्राप्त करना होता है। वे जीवन के भौतिक पहलुओं से दूर रहते हैं और केवल आध्यात्मिक उन्नति पर ध्यान केंद्रित करते हैं। नागा साधुओं पर कई किताबें लिखी गई हैं और कई लोगों ने उनके जीवन को करीब से देखा है। ऐसे ही एक लेखक अक्षत गुप्ता हैं जिन्होंने नागा साधुओं पर किताबें लिखी हैं।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 26 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

Naga Sadhu: आपके दरवाजे आ जाएं नागा साधु तो कभी ना करें ये काम

IITian बाबा ने लिख दिया पिता का विनाश, महाकुंभ से मशहूर हुए साधु ने बाप को दी गाली…कही ऐसी बात रो पड़ेगे जन्म देने वाले

खिलाएं खाना

अक्षत गुप्ता ने एक पॉडकास्ट में बताया, अगर कभी कोई नागा साधु आपके दरवाजे पर भिक्षा मांगने आए तो उसे जितना हो सके उतना अच्छा खाना खिलाएं। बाबा से कहो, आधा घंटा बैठो। अच्छा खाना बनाओ और उसे दे दो। क्योंकि एक नागा साधु एक दिन में केवल सात घरों से ही भिक्षा मांग सकता है। उन्हें ऐसा करने की अनुमति है। वे सात घरों में जो भी मिलेगा, खा लेंगे। या अगर उन्हें उन सात घरों में कुछ नहीं मिला तो वे भूखे ही सो जाएंगे।

जैसे सेना, नौसेना और वायु सेना आपकी सीमाओं की रक्षा करती है, वैसे ही नागा साधु भी करते हैं। वे भी एक सेना हैं जो आपके और मेरे लिए हैं, इसलिए अगली बार जब आप उनसे आमने-सामने हों, तो उनका सम्मान करें। आप खुद भी एक नागा साधु हैं, अगर आप अपने धर्म की रक्षा के लिए खड़े होने के लिए तैयार हैं।

कैसी भी हो स्थिती, त्याग चुके हैं सारे सुख, फिर भी इन पांच कड़े नियमों का करना पड़ता है पालन!

Tags:

mahakumbh 2025Naga sadhu
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue