इंडिया न्यूज:
कल बुधवार 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा, जोकि 2 जून तक रहेगा, जिसके बाद आने वाले 9 दिनों तक तेज गर्मी रहेगी। क्योंकि सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं और ज्यादा समय तक रहती है। बता दें नौतपा के दौरान तकरीबन 14 घंटे का दिन होता है। इस बार नौतपा में सूर्य के साथ ही अन्य ग्रहों की स्थिति भी खास रहेगी। जिनके कारण मौसम में अचानक बदलाव होगा। तो चलिए जानते हैं नौ तपा के बारे में।
ज्योतिष में सूर्य सिद्धांत में और श्रीमद्भागवत में भी इसका जिक्र है। उनके अनुसार जब से ज्योतिष की रचना हुई, तभी से ही नौतपा भी चला आ रहा है। इस बार 22 मई को अगस्त का तारा अस्त हो गया है यानी बादलों ने गर्भ धारण कर लिया है और अब ये बरसने को तैयार हैं। वहीं यदि नौतपा के दौरान बारिश हो गई तो इसे नौतपा का गलना कहा जाता है। ऐसा होने पर मानसून के दौरान अच्छी बारिश की संभावना नहीं होती।
कहते हैं जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है तब नौतपा होता है। इन 9 दिनों तक सूर्य पृथ्वी के काफी करीब आ जाता है। इस नक्षत्र में सूर्य 15 दिनों तक रहता है, लेकिन शुरूआत के 9 दिनों में गर्मी बहुत ज्यादा होती है। सूर्य का तापमान 9 दिनों तक सबसे अधिक रहता है, इसलिए 9 दिनों के समय को ही नौतपा कहा जाता है।
इन नौ दिनों में बारिश न हो और ठंडी हवा न चले तो यह माना जाता है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी। इस दौरान सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण मानसून गर्भ में जाता है और नौतपा ही मानसून का गर्भकाल माना जाता है। सूर्य 12 राशियों, 27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है। सूर्य कुंडली में जिस भी ग्रह के साथ बैठता है, उसके प्रभाव का अस्त कर देता है।
Nautapa will remain from May 25 to June 2 so the heat will increase
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.