संबंधित खबरें
इन 3 राशियों के पुरुष बनते हैं सबसे बुरे पति, नरक से बदतर बना देते हैं जीवन, छोड़ कर चली जाती है पत्नी!
अंतिम संस्कार के समय क्यों मारा जाता है सिर पर तीन बार डंडा? जानकर कांप जाएगी रूह
साल 2025 में सूर्य ग्रहण और शनि तो होने वाला है संगम, इन 3 राशियों की खुल सकती है किस्मत, जानें कब बनेगा ये शुभ संयोग!
पांचों पांडवो में किसको दिल दे बैठी थीं दुर्योधन की पत्नी, मन नें ही दबाए रखी थी इच्छा, फिर ऐसे हुआ विवाह!
महाभारत युद्ध में अर्जुन के रथ पर सवार थे हनुमान, फिर ऐसा क्या हुआ जो कर्ण की जान लेने पर उतारू हुए केसरी नंदन?
भूलकर भी इस दिन न छुएं तुलसी का पौधा, अगर कर दिया ऐसा तो घर के एक-एक सदस्य को चुकानी पड़ेगी कीमत
India News (इंडिया न्यूज़), Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। 3 तारीख को कलश स्थापना की जाएगी। इस बार नवरात्रि में देवी की पूजा और व्रत रखने वालों को प्रसाद और फलों के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा। पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नारियल के दाम में इस बार 80 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। वहीं काजू और बादाम के दाम में 200 से 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 650 से 700 रुपये किलो बिकने वाला मखाना इस बार 1200 से 1800 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं चिरौंजी 1600-1700 रुपये से बढ़कर 1900-2000 रुपये किलो हो गई है।
नवरात्रि के लिए अभी से बाजार सज गए हैं। पूजन सामग्री के साथ ही फलों और मेवों का बाजार भी गर्म है। महंगाई का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। थोक बाजार में नारियल गोला के दाम में पिछले साल के मुकाबले 50 रुपये, काजू और बादाम के दाम में 100 से 150 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, खुदरा बाजार में ये और महंगे हो गए हैं। हालांकि, सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा, मूंगफली, रामदाना और साबूदाना जैसे अन्य फलों के दाम में मामूली अंतर ही है।
बता दें कि, पिछले दो-तीन महीनों में ड्राई फ्रूट्स के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ने के साथ ही मांग में भी कमी आई है। साथ ही इसका असर लोगों की जेब पर भी पड़ने लगा है। ड्राई फ्रूट्स के दाम दिन-प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं। हालात ये हैं कि पिछले दो-तीन महीनों में कुछ ड्राई फ्रूट्स के दाम दोगुने हो गए हैं। ऐसे में ग्राहक ड्राई फ्रूट्स में रुचि नहीं ले रहे हैं।
सामग्री थोक रेट फुटकर रेट
सिंघाड़ा आटा: 75 95
कूटू आटा: 85 110
मूंगफली दाना: 120 144
रामदाना: 85 110
साबूदाना : 75 90
मखाना : 1200 1400-1800
नारियल गोला: 200 240
किशमिश: 250 280
काजू: 1000 1200
बादाम: 800 1000
अंजीर: 1000 1200
अखरोट: 1000 1200
Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई तक, SIT जांच रोकी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.