India News (इंडिया न्यूज), Mamta Kulkarni : 90 के दशक में जब ममता कुलकर्णी फिल्मों में आईं तो आते ही सुर्खियों में छा गईं। अब जब ममता कुलकर्णी ने आध्यात्म की दुनिया में जगह बना ली है तो विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है। महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े ने अभिनेत्री को महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी, वह सात दिनों तक महामंडलेश्वर रहीं, लेकिन कई बाबाओं के विरोध के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। आपको बता दें कि संन्यासिन बनीं ममता कुलकर्णी ने आप की अदालत में कई विषयों पर खुलकर बात की है। उन्होंने नवरात्रि व्रत के दौरान स्कॉच पीने को लेकर पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।
ममता कुलकर्णी ने कहा मैंने अपने डिजाइनर से कहा कि थोड़ा रुको, मैं वॉशरूम जा रही हूं, लेकिन नौ दिनों की तपस्या ऐसी थी कि शराब मुझे जलाने लगी। मैं 40 मिनट तक आंखें बंद करके शौचालय में बैठी रही। बाहर भीड़ थी और लोग पूछ रहे थे कि सब ठीक है न? ममता कुलकर्णी का कहना है कि उन्होंने 23 साल तक तपस्या की है। एक्ट्रेस ने खुद नवरात्र के दौरान ‘2 पैग’ लेने की कहानी बताई। शो के दौरान एक होस्ट ने पूछा, ‘जब आप फिल्मों में थीं, तब भी मैंने सुना है कि आप नवरात्रि में ध्यान करती थीं, व्रत रखती थीं, लेकिन रात में आप ताज जाकर दो पैग स्कॉच पीती थीं?’ इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘बॉलीवुड के दौरान मेरी जिंदगी ऐसी थी कि जब भी मैं शूटिंग के लिए जाती थी, तो मेरे पास तीन बैग होते थे।
Mamta Kulkarni ( ममता कुलकर्णी ने खोली 2 पैग की सच्चाई)
आप की अदालत में ममता कुलकर्णी ने कहा, “बॉलीवुड में मेरी जिंदगी में, मैं जहां भी शूटिंग के लिए जाती थी, मेरे पास कपड़ों से भरे तीन सूटकेस होते थे। एक मंदिर का और दूसरा… मैं हमेशा मंदिर का सूटकेस अपने साथ रखती थी। मुझे जो भी कमरा दिया जाता था, उसमें मैं देवताओं के लिए एक टेबल रखती थी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा,नवरात्र नौ दिन का संकल्प है। मैंने एक अनुष्ठान रखा था कि मैं नौ दिन तक सिर्फ पानी पर नवरात्र करूंगी और दिन में तीन बार यज्ञ करूंगी। सुबह, दोपहर और रात। नौ दिनों तक मैंने 36 किलो चंदन से यज्ञ किया। उस समय मैं तीन-चार घंटे आंखें बंद करके ध्यान में रहती थी। 12 बजे मेरा हवन-यज्ञ का समय होता था। नौवें दिन मैंने पूर्णाहुति की। उस समय मेरे डिजाइनर ने कहा कि ममता तुम क्या कर रही हो? तुम बहुत गंभीर हो गई हो। इसलिए हम ताज गए। उस समय मैं स्कॉच लेती थी और मैंने दो पैग लगाए।”