Hindi News / Dharam / Navratri Fast Havan In The Morning 2 Pegs At Taj Hotel At Night Mamta Kulkarni Herself Revealed Her Truth You Will Be Shocked To Hear It

'सुबह नवरात्रि व्रत-हवन…रात को ताज होटल में 2 पैग', ममता कुलकर्णी ने खुद खोली अपनी सच्चाई, सुनकर लगेगा झटका

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी ने आप की अदालत में कई विषयों पर खुलकर बात की है। उन्होंने नवरात्रि व्रत के दौरान स्कॉच पीने को लेकर पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

BY: Shivani • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mamta Kulkarni : 90 के दशक में जब ममता कुलकर्णी फिल्मों में आईं तो आते ही सुर्खियों में छा गईं। अब जब ममता कुलकर्णी ने आध्यात्म की दुनिया में जगह बना ली है तो विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है। महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े ने अभिनेत्री को महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी, वह सात दिनों तक महामंडलेश्वर रहीं, लेकिन कई बाबाओं के विरोध के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। आपको बता दें कि संन्यासिन बनीं ममता कुलकर्णी ने आप की अदालत में कई विषयों पर खुलकर बात की है। उन्होंने नवरात्रि व्रत के दौरान स्कॉच पीने को लेकर पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

वॉशरूम में बिताए 40 मिनट, 23 साल तक की तपस्या

ममता कुलकर्णी ने कहा मैंने अपने डिजाइनर से कहा कि थोड़ा रुको, मैं वॉशरूम जा रही हूं, लेकिन नौ दिनों की तपस्या ऐसी थी कि शराब मुझे जलाने लगी। मैं 40 मिनट तक आंखें बंद करके शौचालय में बैठी रही। बाहर भीड़ थी और लोग पूछ रहे थे कि सब ठीक है न? ममता कुलकर्णी का कहना है कि उन्होंने 23 साल तक तपस्या की है।  एक्ट्रेस ने खुद नवरात्र के दौरान ‘2 पैग’ लेने की कहानी बताई। शो के दौरान एक होस्ट ने पूछा, ‘जब आप फिल्मों में थीं, तब भी मैंने सुना है कि आप नवरात्रि में ध्यान करती थीं, व्रत रखती थीं, लेकिन रात में आप ताज जाकर दो पैग स्कॉच पीती थीं?’ इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘बॉलीवुड के दौरान मेरी जिंदगी ऐसी थी कि जब भी मैं शूटिंग के लिए जाती थी, तो मेरे पास तीन बैग होते थे।

रहस्यों से घिरा माता का ये मंदिर! जहां स्वयं प्रकट हुईं मां दुर्गा, बजती है रहस्यमयी घंटी, हर मनोकामना होती है पूरी

Mamta Kulkarni ( ममता कुलकर्णी ने खोली 2 पैग की सच्चाई)

हमेशा अपने साथ रखती थी मंदिर का सूटकेस

आप की अदालत में ममता कुलकर्णी ने कहा, “बॉलीवुड में मेरी जिंदगी में, मैं जहां भी शूटिंग के लिए जाती थी, मेरे पास कपड़ों से भरे तीन सूटकेस होते थे। एक मंदिर का और दूसरा… मैं हमेशा मंदिर का सूटकेस अपने साथ रखती थी। मुझे जो भी कमरा दिया जाता था, उसमें मैं देवताओं के लिए एक टेबल रखती थी।

नौ दिनों तक 36 किलो चंदन से किया यज्ञ

एक्ट्रेस ने आगे कहा,नवरात्र नौ दिन का संकल्प है। मैंने एक अनुष्ठान रखा था कि मैं नौ दिन तक सिर्फ पानी पर नवरात्र करूंगी और दिन में तीन बार यज्ञ करूंगी। सुबह, दोपहर और रात। नौ दिनों तक मैंने 36 किलो चंदन से यज्ञ किया। उस समय मैं तीन-चार घंटे आंखें बंद करके ध्यान में रहती थी। 12 बजे मेरा हवन-यज्ञ का समय होता था। नौवें दिन मैंने पूर्णाहुति की। उस समय मेरे डिजाइनर ने कहा कि ममता तुम क्या कर रही हो? तुम बहुत गंभीर हो गई हो। इसलिए हम ताज गए। उस समय मैं स्कॉच लेती थी और मैंने दो पैग लगाए।”

 

Tags:

"Mamta kulkarni
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue