Live
Search
Home > धर्म > Negative Energy Remedies: घर में एंट्री करते ही आती हैं निराशा और नेगेटिव थॉट्स, इन रेमेडी से घर को दें एनर्जी!

Negative Energy Remedies: घर में एंट्री करते ही आती हैं निराशा और नेगेटिव थॉट्स, इन रेमेडी से घर को दें एनर्जी!

Negative Energy Remedies: अगर आप अपने घर में प्रवेश करते ही नेगेटिव हो जाते हैं और शरीर में भारीपन के साथ कई तरह की परेशानियों से जुझने लगते हैं तो यहां पर वास्तु और अन्य तरह की रेमेडी दी गई है, जो नेगेटिविटी से छुटकारा दिलाएगी.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 27, 2025 17:30:22 IST

Negative Energy Remedies: हम अक्सर महसूस करते हैं कि जैसे ही अपने घर में प्रवेश किया और भारीपन, थकान और निराशा फील होने लगती है. इसकी वजह घर में नेटेटिव एनर्जी (Negative Energy) हो सकती है. नेगेटिव ऊर्जा की वजह से इंसान को न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक थकान और अवसाद जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र और धर्मशास्त्र में इस नेगेटिव एनर्जी को घर से बाहर निकालने के लिए कई सरल सनातनी उपाय बताए गए हैं. अब जबकि साल 2025 को खत्म होने और नए साल 2026 को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं, ऐसे में आपको नेगेटिविटी को दूर करने के उपायों को जरूर एक बार जरूर आजमाना चाहिए. इसे करते ही पहले दिन से बड़ा फर्क नजर आता है.

ये हैं नेटेटिव एनर्जी को हटाने के उपाय

1. हिंदू मान्यता के मुताबिक, अगर घर की नकारात्मक ऊर्जा है तो आप अपने घर पर रोजाना पूजा करते समय धूप, कपूर दिखाएं और शुद्ध देशी घी का दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि इससे घर में भगवान की कृपा होती है पॉजिटिव एनर्जी घर में रहती है. साथ ही सरसों के तेल का दीपक घर में दहलीज के पास जरूर रखें, जिससे किसी भी तरह की नेगेटिविटी से बचे रहेंगे. 

2. सनातन के मुताबिक, घर के भीतर मंत्र जप करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नेटेटिविटी खत्म होती है. ऐसे में यदि आपको लगता है कि आपके घर में नेगेटिविटी बढ़ गई है तो डेली सुबह ​अपने आराध्य देवी-देवता के मंत्र का जप करें. साथ ही गुरू मंत्र का जाप अवश्य करें. घर में फोन या आडियो सिस्टम के माध्यम से मंत्र बजाएं. मंत्र की ऊर्जा न सिर्फ आपके घर में बल्कि आपके जीवन में भी सकारात्मकता बनाए रखती है.

3. घर में हवन होने से भी सकारात्मकता बढ़ती है. समय-समय पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या रामचरितमानस का पाठ भी कर सकते हैं.

4. अगर आप चाहते हैं कि घर में नकारात्मकता न आए तो उसके लिए घर के प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक जैसे मंगल प्रतीकों को लगाना चाहिए. रोज सुबह जल्दी स्नान-ध्यान करने के बाद हल्दी मिले जल को मुख्य द्वार के दोनों कोनों पर छिड़कना चाहिए.

5. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हर शनिवार और अमावस्या को विशेष रूप से साफ-सफाई करनी चाहिए और जितना भी खराब समान हो उसे घर से बाहर कर देना चाहिए. इस उपाय को करने से आपके घर की नकारात्मक खत्म होगी और घर में पॉजिटिविटी बढ़ेगी. 

6. वास्तु शास्त्र के अनुसार रोज सुबह कुछ वक्त के लिए अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे खुली छोड़ देना चाहिए. इससे शुद्ध हवा के साथ सकारात्मकता भी आपके घर के भीतर प्रवेश कर सके. वास्तु के अनुसार ताजी हवा और सूर्य का प्रकाश निगेटिविटी को दूर करने का सबसे बड़ा उपाय है.

7. अगर आपको लगता है कि घर में अक्सर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है तो आपको बाहर से आने के बाद अपने चप्पल-जूते को रैक में रखना चाहिए. घर के लिए स्लीपर्स का प्रयोग करना चाहिए. घर के भीतर कभी भी अपने चप्पल और जूते को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. वास्तु के अनुसार कभी भी घर की दहलीज के पास जूते और चप्पल नहीं उतारने चाहिए और न ही वहां पर गंदगी इकट्ठी होने देना चाहिए, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

8. वास्तु के मुताबिक, समुद्री नमक में नेगेटिव एनर्जी को अपने भीतर खींचने की शक्ति होती है. ऐसे में प्रत्येक शनिवार को घर के भीतर पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में पोंछा लगाना चाहिए. इस उपाय को करने से निगेटिविटी दूर होगी और पॉजिटिविटी बढ़ेगी.

9. कई बार हम चीजों के टूट जाने या फिर खराब हो जाने के बाद भी उसे घर के किसी कोने में इकट्ठा करके रखते जाते हैं और उसे घर से निकालने का मोह नहीं जाता है. वास्तु के अनुसार ऐसी टूटी और अनुपयोगी चीजों से भी घर के भीतर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पानी है तो आपको टूटी-फूटी चीजों को जल्द से जल्द घर से निकालना या फिर रिपेयर करवाकर उसे प्रयोग में लाना चाहिए.

घर में रहें सहज

अगर आप बाहर की परेशानी या ऑफिस की चिंता को घर में लाते हैं तो भी आपके घर में नकारात्मकता बढ़ती है. इसलिए हमें घर में बाहर की और अन्य व्यक्ति की बुराई से बचना चाहिए. नहीं तो हमारे अंदर भी नकारात्मकता बढ़ने लगती है. घर में सरल और शांत रहें. साथ ही ऐसे धार्मिक चैनलों को देखें जिससे आपके अंदर चिंता और भय पैदा न हो. हमारी सोच भी नकारात्मकात को बढ़ाती है, इसलिए अपनी सोच को पॉजिटिव रखें. पॉजिटिव विचार और वीडियो देखें. कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से भी मन में सकारात्मकता बनी रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. India News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

MORE NEWS