इंडिया न्यूज़ (India New): (Nirjala Ekadashi 2023) हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार निर्जला एकादशी व्रत के दिन 3 शुभ संयोग बनकर सामने आ रहे है। इसमें 31 मई के दिन हस्त नक्षत्र का बन रहा है जो सुबह 06 बजे तक रहेगा। वहीं इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग भी बनकर सामने आ रहे है जो सुबह 05 बजकर 24 मिनट से सुबह 06 बजे तक रहेंगे। मालूम हो कि ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों योग को मांगलिक अर्थात शुभ कार्यों के लिए अच्छा बताया गया है।
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 30 मई को दोपहर 01:07 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं इसका समापन 31 मई दोपहर 01:45 बजे तक हो जाएगा। इसके अलावा उदया तिथि की माने तो, निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा। वहीं इस व्रत का पारण 01 जून को सुबह 05:24 बजे से सुबह 08:10 बजे के बीच किया जा सकेगा।
nirjala ekadashi
हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत का एक विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं का माने को जो व्यक्ति निर्जला एकादशी के दिन अन्न और जल को त्यागकर ये कठोर व्रत रखता है, उस व्यक्ति को साल भर की 24 एकादशी के बराबर का विशेष फल प्राप्त होता है। साथ ही इस कठोर उपवास से भगवान विष्णु की विशेष कृपा अपने साधक पर बनती है। कहा जाता है कि इससे आपकी मनोकमाएं पूर्ण होने के साथ साधक को धन, ऐश्वर्य, सुख एवं समृद्धि की मिलती है।